rashtriya news बुधवारा वार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण रखा गया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बुधवारा वार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण रखा गया


बुरहानपुर (राजुसिंह राठौड़) जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई जी के नेतृत्व में आज बुधवार वार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण रखा गया जिसमें वार्ड के महिलाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये उपस्थित थे वंदना 


इंगले पर्यवेक्षक के द्वारा बताया गया कि बालक और बालिका में भेदभाव ना करें एवं बालिका की शिक्षा को बढ़ावा दे तथा परिवार में बेटी के जन्म पर बेटी और मां का स्वागत करें और घर में उत्सव मनाए जैसे बेटे का पालन पोषण करते हैं वेसे ही बेटी को भी खूब पढ़ाई कराये और उसे आत्मनिर्भर बनाएं क्योंकि बेटी पढेगी तो दो परिवारों का उद्धार करेगी बेटी को भी जीने का अधिकार है बेटी अब किसी पर भी बोझ नही है बेटियो के साथ कभी भेदभाव ना करें कार्यशाला में  माताओं का सम्मान किया गया जिन को बेटिया हुई है  प्रशिक्षण में बुधवारा ,दाउदपुरा, बेरी मैदान और खैराती बाजार वार्ड की महिला उपस्थित थे अंत में आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.