rashtriya news मजदूर की सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद करने के लिए पीड़ित के ही खिलाफ किया मामला दर्ज* मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने की निष्पक्ष जांच जांच की मांग। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मजदूर की सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद करने के लिए पीड़ित के ही खिलाफ किया मामला दर्ज* मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने की निष्पक्ष जांच जांच की मांग।

नेपानगर के गरीब पीड़ित मजदूर मनोहर पवार निवासी 7 नंबर गेट को न्याय की गुहार लगाना पड़ा महंगा नेपा पुलिस ने बीते आठ माह से न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहे मजदूर की सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद करने  के लिए अपनाया अनोखा हथकंडा पीड़ित मजदूर मनोहर पवार और उसकी मदद करने वाले नेपानगर के पत्रकार राजेश जाधव के खिलाफ  रुपए पैसे मांगने का बेबुनियाद  प्रकरण बनाकर  नेपामिल  कागज कारखाने मे ठेका पद्धति में  नवीनीकरण कार्य कर रही  मैसर्स अरविंद एनवीसोल कंपनी को 



 फायदा पहुंचाने का काम किया है l 
 नेपानगर पुलिस द्वारा की गई इस अनैतिक कार्यवाही के विरोध में जिले के मीडिया कर्मी हुए लामबंद मध्य प्रदेश मीडिया संघ की जिला इकाई ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा  के समक्ष पहुंचकर की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है साथ ही जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच कर बनाए गए झूठे प्रकरण को खत्म करने की मांग की है तो वही पत्रकारों की बात से सहमत होते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर  निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है जिले में हुई इस अनोखी कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि आठ  महीने से अपने इलाज के लिए भटक रहे मजदूर को न्याय मिलता है या फिर करोड़ों रुपए का काम कर रही कंपनी के रसूख के  आगे  न्याय की उम्मीद लगाए बैठे मजदूर के विश्वास पर पानी फेर देगा l 



 क्या है पूरा मामला :-  आपको बता दें  की नेपा लिमिटेड में चल रहा है रिनोवेशन कार्य में  कार्य कर रही  मैसर्स अरविंद एनवीसोल कंपनी ईटी प्लांट का काम कर रही है इस कंपनी में लगभग 50 से 60 मजदूर मजदूरी का कार्य करते हैं इसी में से एक मजदूर मनोहर पवार निवासी 7 नंबर गेट 30 जुलाई 2020 को अधिकारी द्वारा बताए गए काम को कर रहा था तभी अचानक 20 फीट ऊंचाई से वह गिर गया बिना कोई सुरक्षा के संसाधनों के ऊंचाई पर काम कर रहा था  दुर्घटना  का शिकार होने से उसे गंभीर चोट आई कंपनी के अधिकारियों ने मामले को दबाने के लिए आनन-फानन में उसे सरकारी हॉस्पिटल ले गए और उसका उपचार कराया मामला कार्य के दौरान दुर्घटना का शिकार होने के बाद भी कंपनियों के अधिकारियों ने नाही उस मजदूर कई  एमएलसी कराई और नाही नेपानगर थाने में इस दुर्घटना की सूचना दी मजदूर को भी बोल दिया कि अगर कहीं शिकायत करेगा तो तेरा उपचार नहीं कराएंगे मजबूरन  गरीब मजदूर ने चुप्पी साध ली कंपनी ने कुछ दिन उसका उपचार कराया मामला शांत होते ही मजदूर पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुआ तो भी  कह दिया कि अब तेरा उपचार नहीं कराएंगे तुझे जहां शिकायत करने जाना चला जा तब से लेकर आज तक मनोहर पवार सरकारी दफ्तरों के न्याय पाने की आस से चक्कर लगाता नजर आ रहा है कुछ दिन पूर्व ही मनोहर पवार ने अपनी समस्या नेपानगर के पत्रकार को बताइए जिसके बाद उसकी शिकायत नेपानगर थाने में लिखित में दी गई शिकायत होते ही कंपनी मनोहर के घर जाकर दबाव बनाने लगी 1 मार्च 2021 को मनोहर पवार को नेपानगर थाने बुलाया गया बयान लेने के लिए लेकिन यहां भी प्रधान आरक्षक अजय जयसवाल ने कंपनी वालों के सामने पीड़ित मजदूर मनोहर को धमकाते हुए गालियां दी मनोहर मायूस होकर अपने घर लौट गया और मोहल्ले वालों के बताए अनुसार उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई फिर क्या था सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद कराने के लिए पुलिस महकमा जुड़ गया और कंपनी के साथ षड्यंत्र रच कर न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित और उसकी मदद कर रहा है पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया आठ  महीनो से जो मामला यहां से वहां सरकारी दफ्तरों में झूल रहा था नेपा पुलिस ने उसका ताबड़तोड़ निराकरण कर दिया एकतरफा कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर एक बार फिर साबित कर दिया कि आमिर के खिलाफ जाकर किसी गरीब को कभी न्याय नहीं मिल सकता l

  मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने एसपी से की जांच की मांग :-  मध्य प्रदेश मीडिया संघ द्वारा मामले को संदेहास्पद बताते हुए पीड़ित मनोहर पवार को एसपी के समक्ष लेकर पहुंचे एसपी राजेश कुमार लोढ़ा  ने मामले को गंभीरता पूर्वक सुना उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया वहीं दूसरी और पीड़ित मनोहर महज 25 वर्ष की उम्र का है कंपनी में काम करते समय उसके साथ हुई दुर्घटना के कारण उसकी कमर और हाथ पैरों में गंभीर चोटें हैं जिस वजह से वह कोई काम नहीं कर सकता परिवार का भरण पोषण भी नहीं कर सकता मजबूरन उसके बुजुर्ग पिता को नेपानगर के रेलवे गेट के पास चाय का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करना पड़ रहा है यह देखने वाली बात होगी मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद गरीब मजदूर मनोहर को न्याय मिलेगा या फिर आश्वासन देकर जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.