देढ़तलाई पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सट्टा
देढ़तलाई पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सट्टा
खकनार (मुज्जफर शाह)देढ़तलाई सहित आसपास के क्षेत्र में दबंगो द्वारा बिना किसी ख़ौफ़ के निडर होकर सट्टे का अवैध कार्य जोरो पर किया जा रहा है।आलम तो यहां तक है कि खाईवाल द्वारा बकायदा किसी पकवान की दुकान की तरह सट्टे की दुकान लगाई जा रही है।इन्हें ना ही तो पुलिस का डर है ना ही आम लोगो का ।
इन्हें बस गरीबो की कमाई पर किसी तरह हाथ साफ करना है।आम आदमी अपनी दिन भर की दिहाड़ी से मिलने वाला मेहनताना इन खायवलो को देकर बेरंग हो अपने घर खाली हात लौट आता है।सबसे से ज्यादा घर की महिलाएं सट्टे से परेशान है।सट्टे की वजह से घरमे रोज कलेश होता है।कई घरों में तो सट्टे की वजह से तलाक तक कि नोबत हो जाती है।पुलिस भी इन दबंगो पर कार्यवाही नही कर पाती है।पिछले 3 महीनों में देढ़तलाई चौकी प्रभारी के ओर से क्षेत्र में अलग अलग जगह से 3 प्रकरण दर्ज किए।
जबकि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टा संचालित हो रहा है।जो कि पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।आखिर कब तक ये लोग गरीबों को इस तरह लुटते रहेंगे ।और कब होगी इन लोगो पर कार्यवाही।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं