इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बोलती पहाड़ी के पास ट्रेक्टर चालक ने युवक को मारी टक्कर।
खंडवा से अपने गांव झीरी की और आने के दौरान संजय नामक युवक को ट्रैक्टर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए संजय ने 108 और 100डायल को कॉल लगाया किंतु फोन लगाने पर भी दो नई सेवाएं समय पर ना मिलने से संजय का काफी ब्लड बह गया इसी बीच वहीं आसपास लोगों ने ट्रैक्टर चालक को फरार करने में मदद की ना कि घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया यह चिंता का विषय है आम आदमी भी अगर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ पीछे भागेगा तो फिर दूसरे आम आदमी की मदद कौन करेंगा
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से मोहम्मद रेहान खान के साथ बशीर अहमद
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं