वन विभाग पेड़ों की कटाई रोकने में नाकाम CCF ओर DFO ने किया घाघरला जंगल का दौरा
बुरहानपुर:-
नेपानगर के घाघरला जंगल में पिछले कई महीनों से अतिक्रमण कारियो द्वारा लगातार बेस किमती सागोन के पेड़ों की कटाई कि जा रही है।
परन्तु वन विभाग अभी तक इसे रोक पाने में नाकाम रहा है।
वन विभाग के कई बड़े आला अधिकारी जंगल का दौरा कर चुके है।
वन विभाग पेड़ों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रहा है।
नावरा वन परिक्षेत्र में धड़ल्ले से जंगल काटा जा रहा है।
वहीं सोमवार को घाघरला के कटे हुए पेड़ों देखने के लिए खंडवा CCF और बुरहानपुर DFO
जंगल में वन विभाग द्वारा मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से भी रोका गया।
*राष्ट्रीय न्यूज से हरिओम राठौड़ की रिपोर्ट*
rashtriya news




कोई टिप्पणी नहीं