rashtriya news वन विभाग पेड़ों की कटाई रोकने में नाकाम CCF ओर DFO ने किया घाघरला जंगल का दौरा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

वन विभाग पेड़ों की कटाई रोकने में नाकाम CCF ओर DFO ने किया घाघरला जंगल का दौरा

बुरहानपुर:-

 नेपानगर के घाघरला जंगल में पिछले कई महीनों से अतिक्रमण कारियो द्वारा लगातार बेस किमती सागोन के पेड़ों की कटाई कि जा रही है।
परन्तु वन विभाग अभी तक इसे रोक पाने में नाकाम रहा है।
वन विभाग के कई बड़े आला अधिकारी जंगल का दौरा कर चुके है।
किन्तु वनो की कटाई रुकने का नाम नहीं के रही है।
वन विभाग पेड़ों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रहा है।
नावरा वन परिक्षेत्र में धड़ल्ले से जंगल काटा जा रहा है।

वहीं सोमवार को घाघरला के कटे हुए पेड़ों देखने के लिए खंडवा CCF और बुरहानपुर DFO 
ने जंगल दौरा किया।
जंगल में वन विभाग द्वारा मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से भी रोका गया।


*राष्ट्रीय न्यूज से हरिओम राठौड़ की रिपोर्ट*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.