नगर निगम ने की अब नाले नालियों की सफाई
जहां बुरहानपुर शहर सफाई को लेकर काफी जागृत और एक्टिव है नगर निगम कमिश्नर भगवान दास भूमरकर द्वारा हर क्षेत्र का दौरा चल रहा है, सफाई के निर्देश दिए जा रहे हैं वही आज इकबाल मार्केट अनाज मंडी मैं जेसीबी द्वारा नालों की सफाई की गई जा रही है और लोग नगर निगम और कमिश्नर साहब का आभार व्यक्ति भी कर रहे हैं जिनके द्वारा बुरहानपुर काफी हद तक स्वच्छता में अपनी अहम भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है
राष्ट्रीय चैनल से मोहम्मद रेहान खान के साथ बशीर अहमद
कोई टिप्पणी नहीं