संग्रामपुर तहसील में पिछले कुछ माह पहले कुछ गांवों में बादल फटे जैसी बारिश हुई थी जिसके कारण बहुत सी जगह पर जमीन धस गई
संग्रामपुर तहसील में पिछले कुछ माह पहले कुछ गांवों में बादल फटे जैसी बारिश हुई थी जिसके कारण बहुत सी जगह पर जमीन धस गई थी. वहीं वापस की बारिश ने जाते-जाते किसानों की आंखों में आसु भर दिए. किसानों के उड़द, मूंग, सोयाबीन,मक्का ज्वार यह फसल बर्बाद हो गई. कपास का भी जिस प्रकार में होना चाहिए थी वैसी नहीं हुई लगभग किसानों के सभी फसल पर इस साल किया खर्च भी निकल नही सकता है. शासन और प्रशासन के कृषि विभाग ने जो सर्वे किया है वह एक प्रकाश के घर में बैठकर किए जैसा है. जिसके कारण संग्रामपुर तहसील के किसान सरकार की मदद से वंचित रहे कुछ दिन पहले सरकार ने 10 हजार रुपये मदद जाहिर की जिसमें सिर्फ संग्रामपुर तहसील नहीं है इसलिए आज भाजपा ने संग्रामपुर तहसील कि ओर से कृषि कार्यालय पर जवाब प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के संग्रामपुर तहसील के भाजपा अध्यक्ष लोकेश राठी, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओ ने कृषि कार्यालय में ही ठिय्या आंदोलन शुरू किया और राज्य सरकार के विरोध में घोषणा बाजी की. रामनिवास यादव संग्रामपूर तहसील संवाददाता बुलढाणा
कोई टिप्पणी नहीं