सभी फसलो का सर्वे कर तत्काल मदद दे.भारीप बहुजन महासंघ की ओर से तहसीलदार को निवेदन
जलगांवः जलगांव जामोद में भारिप बहुजन महासंघ की ओर से तहसीलदार को निवेदन दिया गया. निवेदन में कहा गया है कि जलगांव तहसील में हुई वापसी की बारिश के कारण किसानों के उड़द मूंग ज्वार,सोयाबीन,फसलों का लगभग 99 प्रतिशत नुकसान हुआ है. वही सोयाबीन का तो यह हाल हो गया है कि इस पर लगाया हुआ खर्च भी नहीं निकलने के कारण किसान सोयाबीन फसल पर रोटावेटर चलाने पर मजबूर हो गया है.वही कपास की फसल पर (बोंड अळी)होने से कपास कि फसल 50प्रतिशत बरबाद हो गया है.जिसके कारण किसान पुरी तरहा बरबाद हो गया है.वो अपने परिवार का पालनपोषण कैसे करे यह प्रशन खडा हो गया है? इसलिए जितने जल्दी हो सके उतनी जल्दी पंचनामे कर किसानो कोआर्थीक मदद दे.आगे निवेदन मे कहा गया है कि जो किसानो ने फसल बीमा निकाला है उनको उनके खाते में जमा कर(सरसकट) सभी किसानों को नुकसान भरपाई देकर जलगांव जामोद तहसील को गीला ग्रस्त घोषित करें.नही तो भारिप बमस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ओर से तिर्व आंदोलन किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं