पार्षद की बिना अनुमति के चल रहा था काम
जी हां बुरहानपुर क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 24 चंद्रकला वार्ड के पूर्व पार्षद अनीस उद्दीन काजी की बिना अनुमति पीनेे के पानी की लाइन का काम चल रहा था और बताया कि किसी एक व्यक्ति केे लिए पूरेे वार्ड केे लोगो को पानी की तकलीफ नहीं दे सकता और यह काम चंद्रकल निवासी रशीद कुरेशी द्वारा कराया रहा था वही मोहल्ले के लोगों और पूर्व पार्षद हाजी अजगर साहब ने इस लाइन का विरोध किया है अजगर साहब नेे बताया किसी एक विशेष निगम इतनेेे बड़े काम करवा रही जो की पूरी तरह विफल है यह चिंता का विषय है दो दो तीन तीन बार सड़के खुदाई जा रही है जोकि खुल्लम खुल्ला निगम का नुकसान हैै और यह सड़कों के गड्ढों में लोग गिर रहेे हैं अब देखना है रोड कब रिपेयर होगे आपको बता दे पहलेे ही चंद्रकला वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई हैै और निगम को चाहि की चंद्रकला वार्ड क्रमांक 24 पार्षद बिना अनु संस्था के कोई काम ना करें ताकि निगम केेेेे नुकसान को रोका जा सके
कोई टिप्पणी नहीं