वार्ड क्रमांक 24 के लोगों ने जताया विरोध सिविल लाइन को लेकर
बुरहानपुर जिला स्थित वार्ड क्रमांक 24 सिविल लाइन को लेकर जताया विरोध पूर्व पार्षद हाजी अजग साहब ने बताया कि नगर निगम द्वार सिविल लाइन का काम चल रहा है उस में लापरवाही बरती जा रही है पीनेे के पाइप लाइनों को डैमेज कर कर उस पर मिट्टी डालकर काम चलाा रहें हैं नाको रिपेयरिंग हो रही हैं जिस से कि सिविल लाइन काा पानी पीने के पानी में मिल रहा है और वही गंदा पानी पीने पर वार्ड वासी मजबूर है इस मौकेे पूर्व पार्षद हाजी अजगर साहब बाबा पेंटर रशीद कुरेशी और अन्य वार्ड वासी उपस्थित
कोई टिप्पणी नहीं