बुरहानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तारापाटी के ग्राम करौली में लाखों की लागत से बना निस्तार तालाब
बुरहानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तारापाटी के ग्राम करौली में लाखों की लागत से बना निस्तार तालाब पहली ही बारिश में ही फुट गया ग्रामीणों ने बताया पंचायत द्वारा मनरेगा के के अंतर्गत बना डैम का घटिया निर्माण करवाया गया है। जो पहली बरसात में 15 मिनट के अंदर ही फूट गया यहां डैम का निर्माण इसलिए कराया गया था ताकि किसानों को फसलों के लिए पानी मिले। लेकिन डैम में पानी आने से पहले ही फूट गया जिससे क्षेत्र के किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिला है। ग्रामीणों ने मांग की डैम का दोबारा निर्माण करवाया जाए। बुरहानपुर जनपद पंचायत सीईओ के के खेड़े ने बताया निर्माणाधीन है अगर फुट गया है तो इन्हीं की जवाबदारी है अपने पास से ही पैसा लगाकर इसका निर्माण करवाया जाए।
बाइट :- विजय मोरे ग्राम वासी
बाइट :- जनपद पंचायत सीईओ के के खेड़े
कोई टिप्पणी नहीं