वाटर प्लांट से धार्मिक स्थल शाही ईदगाह मैं घुस रहा है पानी प्लांट मालिक कर रहा है मनमानी
जी हां बुरहानपुर जिले मैं स्थित शाही ईदगाह में वाटर प्लांट का पानी घुस रहा है जिसके चलते शाही ईदगाह की न्यू में पानी जा रहा है यह भविष्य में चिंता का विषय है यदि से रोका न गया तो बरसोंं पुरानी शाही ईदगाह को नुकसान पहुंंच सकता और इसी पानी के चलते अनावश्यक घास झाड़ उग रहे हैं जिससे दिवाले और कमजोर हो रही है शासन प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान दें और इतनी पुरानी शाही ईदगाह की सफाई करवाएं और वाटर प्लांट के पानी को रोका जा सके
कोई टिप्पणी नहीं