हितग्राही के मृत्यु के बाद भी नहीं बना आशियाना।शाहपुर
हितग्राही के मृत्यु के बाद भी नहीं बना आशियाना।शाहपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम भावसा में ग्राम पंचायत द्वारा हितग्राही नारायण हुला के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना मकान आया था जिसे लेकर ग्राम पंचायत द्वारा हितग्राही का मकान बनाना था किंतु सरपंच सचिव द्वारा हितग्राही के खाते से पूरा पैसा निकालने पर भी अभी तक आशियाना खड़ा नहीं हो सका नाही दरवाजे लगे हैं ना ही कोई खिड़कियों का पता है गौरतलब है कि हितग्राही की मौत हो चुकी है जानकारी से पता चला है कि हितग्राही के घर में उसके सिवा और कोई सदस्य नहीं है हितग्राही नारायण हुला की लगभग 3 साल पूर्व में ही मौत हो चुकी है हितग्राही के नाम से ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय के भी पैसे निकाले गए हैं पूरा मकान घटिया निर्मित किया गया है ग्राम पंचायत ने मकान का फोटो डाल आवास योजना सहित शौचालय भी प्रशासन को मंजूर सूची में दिखा दिया है वही ग्राम पंचायत सदस्य संतोष पाटिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव द्वारा मिलीभगत से नारायण हूला का आवास योजना सहित शौचालय की राशि निकालकर गबन कर दी है प्रशासन से निवेदन है कि इसकी जांच की जाए बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं