A description of my image rashtriya news जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर व् जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम बहादरपुर रोड स्थित राधास्वामी सत्संस्ग भवन के सामने श्री रविन्द्र गुप्ता के पेट्रोल पम्प पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर व् जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम बहादरपुर रोड स्थित राधास्वामी सत्संस्ग भवन के सामने श्री रविन्द्र गुप्ता के पेट्रोल पम्प पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड़ 9424525101)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर व् जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम बहादरपुर रोड स्थित राधास्वामी सत्संस्ग भवन के सामने श्री रविन्द्र गुप्ता के पेट्रोल पम्प पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l


 जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन ने बताया की वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायालय बुरहानपुर के सचिव / अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान नरेन्द्र पटेल , श्री रविन्द्र गुप्ता , जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर , प्रशासन संचालक श्रीमती शोभा चौधरी ,वित्त संचालक मेहुल जैन , 

जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर , जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर व् पेरालिगल वोलेनटियर के सदस्य के रूप में श्रीमती रजनी गट्टानी , सुमेरा अली , आशा दलाल , प्रेमलता साकले , श्री नंदकिशोर जांगडे , डॉ. अशोक गुप्ता , सुनील शाह , प्रोजेक्ट चेयरमेन अताउल्ला खान , लोकेश स्वामी , जयकिशोर शुक्ला , आशीष ठाकुर , प्रकाश भाई के साथ साथ अन्य सदस्य थे l वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र पटेल ने कहा की पंच ज अर्थात जल , जंगल , 


जमीन , जन व् जानवर अभियान के सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब आमजन द्वारा एसी सामग्रियों का उपयोग करे जो पुनः उपयोग में ली जा सकती हो अथवा पुनर्निर्मित कि जा सकती हो l जमीन को उपजाऊ करने के लिए अपशिष्ट खाद्य पदार्थो को खाद में परिवर्तित कर मृदा को समृद्ध बनाया जा सकता है l जानवरों एवं जंगली जिव जन्तुओ का संरक्षण किया जाकर पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत किया जा सकता है l 



जिसके क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर एवं अन्य संस्थाओ ने पंच ज अभियान चलाकर आज जाम , आमला , करंज , शीशम आदि वृक्ष लगाए गये जिससे जल जंगल जमीन जन व् जानवर को संरक्षण प्राप्त हो सके l जायंट्स ग्रुप की  अध्यक्ष सरोज ठाकुर एवं सचिव शोभा चौधरी ने कहा की आगे भी जनहित के ऐसे ही कार्यक्रमों को आयोजित कर शहर के जनमानस को लाभान्वित किया जा सकेगा l उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर ने दी l 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.