बारिश की मार ,किसान लाचार ,सरकार से लगा रहे गुहार
बदनावर:
ग्राम नागदा, दौलतपुर, जलोद सहित कई गांवो में अधिक वर्षा होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुवा हे।
किसान सोखता खाँ ,रामलाल जी ,हरजी परमार,सहित कई किसानों ने बताया कि अधिक बारिस के कारण हमारे खेतो में से नदी का पानी जाने के कारण हमारी फसल पूरी तरह ख़त्म हो गयी है।
किसानों ने आरोप लगाया है कि हमारा इतना नुकसान हुवा पर कोई भी अधिकारी निरक्षण करने नहीं आये।
पहले ही कोरोना की वजह से पहले ही आर्थिक संकट छाया हे। और अब मौसम की मार से फसल का नुकसान अब किसान करे तो क्या करे। किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए । सरकार से मुवावजा की मांग की हे।
कमलेश प्रधान कवरे की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं