शहर के युवाओं ने "आत्मनिर्भर एक प्रतिज्ञा" नाम से शॉर्ट
शहर के युवाओं ने "आत्मनिर्भर एक प्रतिज्ञा" नाम से शॉर्ट फिल्मफिल्मशहर के युवाओं ने "आत्मनिर्भर एक प्रतिज्ञा" नाम से शॉर्ट बनाई, कई लोगो ने देख सराहा।
बुरहानपुर। शहर के बुद्धिजीवी युवाओं ने 1 महीने की कडी मशक्कत (मेहनत) कर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। जिसकी कई लोग सराहना कर रहे हैं। टीम डायनामिक शॉर्ट फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के शुभम संतोष महाजन के निर्देशन मे यह फिल्म बनाई गई है जिसमे बुरहानपुर की एक आत्मनिर्भर लड़की सहित पुलिस का देश के प्रति कर्तव्य' समाज का डॉक्टर के प्रति सम्मान, एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में दी गई निस्वार्थ भाव सेवाओ एवं योगदान के बारे में दर्शाया गया है। हितेष महाजन ने बताया की समाज को अपने कर्तव्य का पालन करने का उपदेश इस फिल्म के माध्यम से लोगो को दिया गया। यह फ़िल्म 22 अगस्त को यूट्यूब सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। जिसके बाद युटुब सहित अन्य सोशल विवर्स की और से बडी संख्या मे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जिससे हमारा भी आत्मबल एवं मनोबल बड़ा है। हमने मन बनाया है कि भविष्य में भी लोगों तक शार्ट फिल्म के माध्यम से एक अच्छा संदेश देने का प्रयास करेंगे।
*इन्होने की फिल्म रिलीज*
निर्देशक: शुभम महाजन
सहायक: तरुण गौर
लेखक: मोहित कारंजावाला
वीडियोग्राफर: राहुल मंडलेश्वर
तुलसी रोल कलाकार: हर्षिदा येऊलकर
सुनील महाजन, जितेंद्र पाटील, और हितेश महाजन एवं अन्य।
फिल्म के सहयोगी रहे कलेक्टर प्रवीण सिंह, निगमायुक्त भगवानदास भुमरकर, यातायात सुबेदार हेमंत पाटीदार, प्रणव एंटरप्राइजेस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, मिलन बेक्स एवं स्वीट्स, चैतना फोटो स्टुडियो, विराज व्लोग्स, समर्थ कांट्रेक्शन, इंप्रेशन हेयर सलून, धनश्री इंटरप्राइसेज मधुर कोरियर, गौर कम्युनिकेशन, एवं बी.के.ए. चैनल के एडिटर इन चीफ उमेश जंगाले ने सभी कलाकारो की सफल कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उनसे आग्रह भी किया कि भविष्य में ऐसी फिल्में और भी रिलीज करें! बनाई, कई लोगो ने देख सराहा।
बुरहानपुर। शहर के बुद्धिजीवी युवाओं ने 1 महीने की कडी मशक्कत (मेहनत) कर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। जिसकी कई लोग सराहना कर रहे हैं। टीम डायनामिक शॉर्ट फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के शुभम संतोष महाजन के निर्देशन मे यह फिल्म बनाई गई है जिसमे बुरहानपुर की एक आत्मनिर्भर लड़की सहित पुलिस का देश के प्रति कर्तव्य' समाज का डॉक्टर के प्रति सम्मान, एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में दी गई निस्वार्थ भाव सेवाओ एवं योगदान के बारे में दर्शाया गया है। हितेष महाजन ने बताया की समाज को अपने कर्तव्य का पालन करने का उपदेश इस फिल्म के माध्यम से लोगो को दिया गया। यह फ़िल्म 22 अगस्त को यूट्यूब सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। जिसके बाद युटुब सहित अन्य सोशल विवर्स की और से बडी संख्या मे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जिससे हमारा भी आत्मबल एवं मनोबल बड़ा है। हमने मन बनाया है कि भविष्य में भी लोगों तक शार्ट फिल्म के माध्यम से एक अच्छा संदेश देने का प्रयास करेंगे।
*इन्होने की फिल्म रिलीज*
निर्देशक: शुभम महाजन
सहायक: तरुण गौर
लेखक: मोहित कारंजावाला
वीडियोग्राफर: राहुल मंडलेश्वर
तुलसी रोल कलाकार: हर्षिदा येऊलकर
सुनील महाजन, जितेंद्र पाटील, और हितेश महाजन एवं अन्य।
फिल्म के सहयोगी रहे कलेक्टर प्रवीण सिंह, निगमायुक्त भगवानदास भुमरकर, यातायात सुबेदार हेमंत पाटीदार, प्रणव एंटरप्राइजेस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, मिलन बेक्स एवं स्वीट्स, चैतना फोटो स्टुडियो, विराज व्लोग्स, समर्थ कांट्रेक्शन, इंप्रेशन हेयर सलून, धनश्री इंटरप्राइसेज मधुर कोरियर, गौर कम्युनिकेशन, एवं बी.के.ए. चैनल के एडिटर इन चीफ उमेश जंगाले ने सभी कलाकारो की सफल कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उनसे आग्रह भी किया कि भविष्य में ऐसी फिल्में और भी रिलीज करें!
कोई टिप्पणी नहीं