दौलतपुरा रोड टूटने के कारण ग्रामीणों ने कहा बड़ा हादसा होने का डर
बदनावर
धार जिले की जनपद पंचायत बदनावर के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागदा चिडवाद का रोड़ पहली बारिस में ही बह गया।
ग्रामीणों ने बताया कि रोड़ निमार्ण का कार्य पिछले वर्ष ही किया गया था।
दोलतपुरा कराड़िया मार्ग प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया गया था।
एक वर्ष भी नहीं चला और बह गया । रोड़ पर बना पूल भी बारिस की वजह से टूट गया। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भी दिख्खतो का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को डर है कि यहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस काॅमेटी के सचिव सुनील सांखला भी वहां पहुचे ग्रामीणों से मुलाकात कर रोड़ बनाने वाले सम्बन्धित अधिकारियों पर सवाल उठाये है,,
उन्होंने कहा रोड़ बनने को अधिक समय नहीं हुआ है, पहली बारिश मे ही रोड़ खराब हो गया, शासन प्रशासन से मांग की है के इसकी जांच कराई जाए और कार्य वाही की जाए,,
सांखला ने कहा जांच कराकर पुलिया और रोड़ जो खराब हुआ है उन्हें जल्द ही ठीक किया जाए
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के लिए कमलेश प्रधान कवरे की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं