बुरहानपुर में लगा है गंदगी का भंडार नगर निगम नहीं दे रहा इस और ध्यान
बुरहानपुर:-
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में आलमगंज वार्ड नम्बर 17 में लगा है गंदगी का भारी अंबार, देखा जाए बुरहानपुर स्वच्छता के मामले में भारत के 14 वे नम्बर ओर प्रदेश में तीसरे नम्बर पर आया है।
पर आप इस गंदगी की तस्वीर देख कर विश्वास नही करोगे की बुरहानपुर को प्रदेश में तीसरा नम्बर मिला हो,
आप को बता दे, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत को गंदगी से मुक्त करना है। परन्तु बुरहानपुर शहर में गंदगी का जमावड़ा फैला है।
आलमगंज के एक आंगनवाड़ी क्रमांक 4 के पास है, ओर आंगनवाड़ी में छोटे छोटे बच्चे रोजाना आते है, इस गंदगी के कारण बच्चे बीमारी का शिकार भी हो सकते है,
आप इस गंदगी के पास दीवार पर श्लोगन पढ़ सकते हो, हम सब ने मिलकर यह ठाना है, बुरहानपुर को स्वच्छ बनाना है, यहां पूरे देश मे स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चलाई जा रही है,
एक ओर इस वार्ड में गंदगी का अंबार भारी मात्रा रोजाना पसरा रहता है,
कांग्रेस नेता विनोद मोरे ने नगर निगम के कमिश्नर भगवानदास भूमकर पर भारी भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए है, विनोद मोरे ने कहा यदि 4 दिन के अंदर यहां कचरा डलवाना बंद नही किया तो,
हम सब वार्डवासी मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करेंगे, ओर उस के बाद में भी कचरा यहां डलना नही रुका तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर निगम कमिश्नर की होगी।
*बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट*
कोई टिप्पणी नहीं