A description of my image rashtriya news बेतुल क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने झल्लार के ग्रामीणों को फसल मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बेतुल क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने झल्लार के ग्रामीणों को फसल मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया

बेतुल

बेतुल हरदा हरसुद क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उइके किसानों हाल जानने के लिए विजयग्राम झल्लार पहुचकर किसानों से मुलाकात की तथा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ


विजयग्राम, झल्लार,गांव के किसानों के खेतों में पहुँचकर सोयाबीन की फसल का निरिक्षण किया।
सांसद श्री उइके ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानजी का किसानों के प्रति बड़ा प्रेम और लगाव हैं।
और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के साथ है।
हम अभी एस डी एम से भी इस विषय मे बात करेंगे ।

जो भी किसानों का नुकसान हुवा है। इसका सर्वे कराकर बीमा या जो भी लाभांश है।उसका भुगतान किया जायेगा।
एवं किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के साथ है ।


किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।


कमलेश प्रधान कवरे की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.