9 अगस्त 2020 को विशव मूलआदिवासी दिवस को बड़े धुमधाम से मनाया गया खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रन्हाई में
9 अगस्त विश्व मूल आदिवासी दिवस खंडवा जिले की खालवा जनपद के ग्राम रन्हाई में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी कोरकू महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीराम जी सुतार खंडवा कोरकू आदिवासी समाज सुधार संघ खंडवा के जिला अध्यक्ष राम जी चौहान के अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से अतिथियों का आगमन हुआ ग्राम. भूतनी. केगडा लखनपुर बंदी दगड़कोट कोठा खालवा कोटवारिया पटाजन,रोशनी,खोरदा,मामाडोह,धावडी आदि अनेकों ग्रामीणों का जनमानस हुआ, जिला प्रशासन के निर्देशों का कोविड-19 बचाव के सभी बिंदुओं का पालन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा पौधारोपण से हुआ संबंधित निर्मित बाबा साहब वीर योद्धा टंट्या भील बिरसा रेंगा कोरकू आदि देव मुठवा बाबा के छाया चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात सामाजिक उत्थान के विभिन्न बिंदुओं पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया सभा को संबोधित किया मनीराम जी सुतार राम जी चौहान जनपद पचायत खालवा अध्यक्ष अमित चौहान जी, सतपाल सिंह बघेल रमेश कटारे,राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल संवाददाता सुनील कवडे संतोष कास्डे राधेश्याम पाटिल प्रेमचंद मार्को सोमा सिलाले मनीष पालवी राजेश ठाकरे राजाराम परते सावन कलमे में आदि वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम संचालक श्री एसएन बकोरिया एवं श्री दयाराम मार्को ने व्यक्त किया
कोरकू आदिवासी समाज सुधार संघ खंडवा मध्यप्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं