9 अगस्त विशव मूलआदिवासी को धुमधाम से मनाया, आदिवासी राष्ट्रीय नगरीक संगठन धावडी
खालवा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धावड़ी में
9 अगस्त 2020 विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी राष्ट्रीय नागरिक संगठन ने सोशल डिस्टन का पालन करते हुए आदिवासी दिवस को मनाया गया एवं घर-घर जाकर मार्क्स वितरण किया गया और गांव में एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे जय सेवा, जय जोहार, जय आदिवासी, के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई //अजय मर्सकोले, रवीश उईके, महेंद्र मर्सकोले, बसंत मर्सकोले, रविंद्र मर्सकोले, दशरथ युवने, प्रमोद उईके, बिजेश उईके, लवकेश करोचि, संजू धुर्वे, मनोज वरकडे, जालम सिंह रावत, अभिषेक मर्सकोले, अजय उईके, सुक्लू यूवने, राकेश सिरसाम, कालूराम उईके, अमन वरकडे, पवन क वड़े, शशि कपूर उईके, रामकरण यूवनें, मनीष युवनें, रामदास मर्सकोले, जितेंद्र मर्सकोले, निर्मल मर्सकोले, मनीष मर्सकोले, बलराम उईके, सतीश उईके विशाल मर्सकोले, यह सब आदिवासी राष्ट्रीय नागरिक संगठन के सदस्य सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विश्व आदिवासी दिवस को मनाया गया
कोई टिप्पणी नहीं