बुरहानपुर पुलिस की बडी सफलता अवैध पशु परिवहन करने वालों को पकडा, मुखबीर द्वारा अवैध गोवंश भरा इंदौर – ईच्छापुर हाईवे पर एक आयशर कंटेनर
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101)पुलिस की बडी सफलता अवैध पशु परिवहन करने वालों को पकडा, मुखबीर द्वारा अवैध गोवंश भरा इंदौर – ईच्छापुर हाईवे पर एक आयशर कंटेनर नम्बर NL 01 AB 9068 आने की सूचना मिली मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लोवंशी द्वारा श्री राहुल कुमार लोढा पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को सूचना से अवगत कराया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया ।
टीम मे उनि सतीश धुर्वे , प्र आर सपन वाजपेयी, किशोर सपकाडे, आर. सचिन एवं हाई-वे चौकी से सउनि रामचन्द्र सावले व आर. इरफान को शामिल किया गया । असीरगढ की तरफ से आने वाली गाडियों को चेक करने के लिये टीम को ब्रिम्ट्स कॉलेज झिरी के पास हाई-वे पर लगाया । वाहनो को चेक करते समय आयशर कंटेनर जिसका नम्बर NL 01 AB 9068 को रोका गया तो वाहन में बैठे चालक, क्लीनर व एक अन्य व्यक्ति उतरकर भागने की कोशिश करने लगे,
जिसमें से 02 व्यक्ति को टीम द्वारा पकड लिया गया व एक अन्य व्यक्ति बशीर चढ्ढा निवासी वरणगांव जिला जलगांव महाराष्ट्र का भाग गया । जब कन्टेनर को खोलकर देखा तो उसमें कुल 44 गोवंश पाये गये जिसमें 24 मृत अवस्था मे जिसमें 06 गाय एवं 18 बछडे तथा 20 जीवित अवस्था में जिसमें 07 गाय तथा 13 बछडे पाए गये । पकडे गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम करण सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी सुभाष नगर भोपाल और दूसरा आरोपी सोहेल पिता हनीफ उम्र 32 साल निवासी
मोतीनगर भोपाल का होना बताया उनके पास से गोवंश से सम्बंधित कोई कागजात नही मिले । जिससे आरोपियों पर धारा 4,6,9 गोवंश वध अधिनियम 2004 एवं 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम 2012 की धारा लगाई गई । आरोपीयों के ट्रक को जप्त किया गया व जीवित पशुओं को गौशाला भिजवाया गया
कोई टिप्पणी नहीं