न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोईफोड़िया का कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट,कु.श्रेया महाजन ने 95% अंक प्राप्त कर स्कूल में पाया पहला स्थान
डोईफोड़िया(किशोर चौहान) । डोईफोड़िया स्थित न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेण्डरी स्कूल का कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। जिनमें 90 से 95 प्रतिशत तक अंक 5 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए हैं। स्कूल में 95% प्रतिशत अंक प्राप्त कर कु.श्रेया कैलाश महाजन पहले स्थान पर रही। दूसरा स्थान कु.खुशी अशोक महाजन ने 94% अंक प्राप्त किए। रविंद्र श्रीराम मावस्कर ने 93% अंक प्राप्त किए। यथार्थ गोपाल पाटील ने 93% अंक प्राप्त किए।कु. साक्षी जयंत काले ने 91% अंक अर्जित किये। एवं अन्य 40 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए। इस सफलता पर संस्था प्रमुख योगेश प्रकाश चौकसे ने भविष्य में भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं