नेपानगर में अस्पताल की मांग को लेकर चल रही मुहिम के तहत हस्ताक्षर अभियान के साथ आज निर्माणाधीन अस्पताल के सामने आज का झंडा लगाया गाय
ये झंडा नेपा की स्वास्थ व्यवस्थाओं के अंधकार को जो हम सब महसूस कर सकते है उसके प्रतीक के रूप में लगाया गया है। ये झंडा जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों और नगर की जनता को अस्पताल के मुद्दे की याद दिलाता रहेगा।
जिस दिन अस्पताल का काम पुनः चालू होजाएगा उस दिन इस अंधकार के प्रतीक रूपी झंडे को निकल लिया जाएगा। जनता से भी अपील है कि अस्पताल कि मांग की मुहिम में अपना समर्थन एक झंडा लगाकर दे सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं