ग्राम घाघरला कंटेनमेंट क्षेत्र से हुआ मुक्त
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101) 20 जुलाई, 2020-अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट नेपानगर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित ग्राम घाघरला ग्राम पंचायत घाघरला तहसील नेपानगर को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है। उक्त कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत घाघरला कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं