ग्राम घाघरला बिट में वन विभाग और ग्रामीणों पर नवाडमाफीया ने किया तीर गोफन से हमला ग्रामीण हुए घायल ।
नेपानगर (राजूसिंह राठौड 9424525101) ग्राम घाघरला बिट में वन विभाग और ग्रामीणों पर नवाडमाफीया ने किया तीर गोफन से हमला ग्रामीण हुए घायल ।
वन विभाग की नावरा चौकी के अंतर्गत आने वाली बीट घाघरला मे रविवार 12 बजे के करीब वन समिति और ग्रामीण एकत्रित हुए और कहा कि हमारा जंगल बचाया जाए, बाहर से आए नरवाल माफियाओं ने अंधाधुन जंगलों की कटाई काटना चालू कर दी ,इस को बचाने के लिए समिति अध्यक्ष ग्रामीण और चार वनरक्षक ट्रैक्टर भरकर डेढ़ सौ लोगों के आसपास जब ग्रामीण जंगल पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा आप हमारा जंगल ना काटो इस बात पर नवाब माफिया बौखला
गए और तीर को ओपन से अंधाधुन हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हुए समिति अध्यक्ष कडु पाटिल ने बताया पहले ही जंगल नवाड़ माफियाओं ने जंगल काट कर खत्म कर दिया है ,थोड़ा बहुत बचा है तो हम लोग जंगल बचाने गए तो हम पर ही अंधाधुन तीर गोफन से हमला कर दिया ,हम डेढ़ सौ लोग थे और नरवाड माफिया 400 के आसपास ऊची टेकरी पर बैठकर नवाड़ माफियाओ ने हम पर तीर गोफन से हमला करना शुरू कर दिया , ग्रामीणों द्वारा नावरा चौकी पहुचकर FIR दर्ज करने की मांग की।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं