A description of my image rashtriya news आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--जिन व्यक्तियों को मानसिक रोग है वह लाल या काले ,,,, - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--जिन व्यक्तियों को मानसिक रोग है वह लाल या काले ,,,,


🌹नमो नारायण जी🌹 
      💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
   1️⃣8️⃣JULY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣ 

*आज शनिवार , गर वणिज करण , ध्रुव योग , प्रदोष व्रत , शनि त्रयोदशी , ध्रुव योग , श्रावण मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि , वर्षा ऋतु, मृगार्शिर्ष नक्षत्र।*

चंद्रमा वृषभ राशी में सुबह 9 बजे तक, फिर मिथुन राशि में प्रवेश। अभिजत मुहर्त दोपहर 12/08 बजे से 1/03 बजे तक। सूर्योदय सुबह 5/411 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 7/30 बजे । 

*आज के योग के अनुसार*  आज सुबह रूद्र गायत्री जाप करें और शाम के समय हनुमान चालीसा व दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। मंत्र नीचे लिख रहा हूं । डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य सिरसा

   मंत्र --  ।। ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ॥

*आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज का दिन सभी प्रकार के हवन मंत्र जाप पूजा-पाठ दान पुण्य धर्म कर्म करने के लिए दिन शुभ रहेगा। आज सूर्य के ताप में कुछ देर जरुर बैठें। आज आप ग्रुप रिलेटेड कार्य लैब से संबंधित कार्य या प्रयोगशाला में कोई कार्य, जल संबंधी कार्य करें। कोर्ट कचहरी के कार्य  आज ना करें। सब्जी बेचने वाले व्यापारी गाय को रोटी या चारा अवश्य खिलाएं। सोने चांदी के व्यापारी घर में कपूर और तेजपत्ता जलाएं। पूर्व दिशा में यात्रा नहीं की जा सकती जरूरी हो तो महामृत्युंजय जाप अवश्य करें।

*राहुकाल* 
❌आज सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कोई  भी शुभ कार्य ना करें ❌

*भोजन उपाय* - आज के भोजन में आप दूध से बने पदार्थ या डेरी प्रोडक्ट का प्रयोग ना करें। फल अवश्य खाएं । 

*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन वस्त्र और जूते चप्पल का दान करें। 

*वस्त्र उपाय* - आज नीले काले मेहरून या भूरे रंग के वस्त्र धारण करें

*वास्तु उपाय* - आज के दिन आप अपने घर में तुलसी माता के पौधे में  हल्दी मिला जल अर्पण करें। या फिर चने या बदाम सुबह 2 घंटे पहले जल में भिगो दें और बाद में जल किसी भी पौधे में अर्पण करें। चने और बदाम का प्रयोग खाने में करें।

*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
   *जिन व्यक्तियों को मानसिक रोग है वह लाल या काले रंग के वस्त्र धारण ना करें।*

*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन आप अपने शरीर के वजन के बराबर हरा चारा गाय को खिलाएं या फिर गेहूं गौशाला में दान करें

स्वप्न विचार--
*स्वपन में खुद को जल में डूबते हुए देखने का अर्थ है किसी प्रकार की परेशानी आना*

*नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाती है* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/

💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
    1️⃣8️⃣JULY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣

मेष- आपके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। आज कोई शुभ समाचार मिलने वाला है समय की शुभता को पहचाने और लाभ ले अगर आज कोई नया काम शुरू करना चाहते है तो योजना बना ले | धनलाभ या यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी |  गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें

वृषभ- आपके लिए आज का दिन ठीक ही रहेगा कोई विशेष उपलब्धि नहीं मिलने वाली है और शत्रुओं से विशेष सावधान रहें  व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार सूर्य प्रणाम करते समय ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें

मिथुन- आपके लिए आज का दिन अच्छा है अगर आप आज कोई पद ग्रहण करना चाहे तो कर सकते है | आपकी प्रशंसा सभी मित्रो में होगी और किसी शुभ मांगलिक कार्य में भी शामिल हो सकते है | धन की प्राप्ति के योग भी है | परिवार में शुभ समाचार आने से खुशिया बढ़ेगी |

कर्क- आपके लिए आज का दिन ठीक है वैसे तो आपको हमेशा अपने ऊपर पूरा भरोसा रहता है लेकिन आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य पर भी भरोसा करके कोई खास अथवा महत्वपूर्ण काम सोंप सकते है | धन मिलेगा | आज बड़े और प्रभावशाली लोगो से सम्पर्क होगा |

सिंह- आपके लिए बहुत ही शुभ दिन है । कोई शुभ सुचना मिल सकती है जिसमे आपके परिवार की खुशियों में बढ़ोतरी हो सकती है | आपको नए काम की शुरुवात का भी सोचना चाहिए | रिश्तेदार मिल सकते है | आज सफलता का योग है इसका लाभ उठाए | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार ओम नमः शिवाय मंत्र के तीन माला जाप जरूर करें

कन्या- आपके लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है आय से अधिक खर्च होगा और चिंता भी बढ़ेगी | आपके मित्र वगेरह समय पर आपका साथ नहीं दे पायेगे और बिना वजह की उलझाने दिमाग में तनाव उत्पन्न कर सकती है | आज शांति से अपने काम करें।  फालतू के झंझट में न पड़े | 

तुला- आपके लिए आज का समय बहुत अच्छा है होंसला बढेगा और विजय प्राप्ति होगी | व्यापर और व्यवसाय में आशा के अनुसार सफलता मिलेगी | अधिकारयो के संग सम्पर्क लाभदायक सिद्ध होगा | धन मिलेगा | व्यापार का विस्तार करने का सुनहरा अवसर है | 

वृश्चिक- आपके लिए आज का दिन सपने को सच करने का दिन है अगर कोई काम पिछले काफी वक्त से नहीं कर पा रहे थे तो आज कर सकेगे या आपका कोई प्रमोशन आदि बाकी है तो वो भी आज कल में मिल जायेगा | दूर की यात्रा को टाले | परमोशन आदि की सुचना मिलने के योग बन रहे है

धनु- आपके लिए आज का दिन कुछ मायनों में काफी अच्छा बीतने वाला है । जब भी आप कुछ नया करने की ठानते है तो उसको पूरा करके ही दम लेते है और आज का दिन आपकी नयी रुचियों को पूरा करने के लिए अच्छा है | आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार सुबह उठते ही धरती माता को प्रणाम करें और बाद में गायत्री मंत्र की एक माला जाप अवश्य करें

मकर- आपके लिए आज का दिन विपरीत ग्रह स्थति का दिन है इसलिए आज कोई नया काम शरू न करे और यात्रा को भी अगर जरुरी न हो तो टालना ही ठीक रहेगा | आज के दिन सभी के साथ शांति से बातचीत करे | धन बचाए नारायण भविष्यवाणी के अनुसार किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा रास्ते में रुक कर ना देखें और आधा घंटा दिन में ध्यान अवश्य करें |  

कुम्भ- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है खासकरके विवाहित जातक को आज अपने जीवनसाथी से खूब साथ, समर्पण और प्यार मिलेगा | अविवाहितों के लिए भी आज शादी की बात चलाई जा सकती है | पार्टी में शामिल हो सकते है | अपने साझेदार के साथ मिल बैठकर कोई योजना बना सकते है |

मीन- आपके लिए आज का दिन अच्छा है पुराने रुके अटके काम बन जायेगे और धीरे धीरे आगे बढ़ते जाये शाम तक लाभ मिल जाने की ख़ुशी होगी | अपने मित्रो पर आज ज्यादा निर्भर न रहे | यात्रा में सावधानी रखे | आज ऋण और स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार ओम नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला जाप करें व गाय को हरा चारा अवश्य खिलाएं

*नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।*

*PAID CONSULTANCY*  2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी*  2100/- भारतीय मुद्रा 
Appointment wtsap +91 7027433333 

*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*

*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और शुक्रिया।*

प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:  
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं धर्मगुरु*
 ☎️ *+91 94163 05316*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.