खंडवा जिले के खालवा ब्लाक में CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया की शुरुवात लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाने का उधेश्य
रिपोर्ट// सुनील कवडे
स्थान// खालवा/रोशनी से
खंडवा जिले के खालवा ब्लाक में CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया की शुरुवात की गयी जिससे आम जनता की सेवाओ के लिए
लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाने के लिए
डिजिटल सेवाऐ नागरिक सूचना केंद्र साथ ही बैंकिंग कार्य, बीमा,आधार, परिचय पत्र, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,टैली मेडिसन,टैली लॉ, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन
आदि सेवाओं का लाभ मिल सकेगा
समाजसेवी मोहन रोकड़े जी के द्वारा क्षेत्र के जन समुदाय को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से CSC का शुभारंभ किया गया है।
साथ ही हेल्प डेस्क सेंटर ओर हेल्पडेस्क नंबर के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी, साथ ही लोक सेवा सेंटर के माध्यम से फॉर्म भी भरे जायेंगे,
इस सेवा को शुभारम्भ करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार श्री अतुलेश कुमार सिंह और
नायब तहसीलदार कविता सोलंकी साथ ही
CSC के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर श्री लोकेश जोशी
CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री सुरजीत राय, प्रकाश गर्ग,
CSC सोसायटी के अध्यक्ष श्री वैभव जोशी ,उपाध्यक्ष आशीष दसोदिया, कोषाध्यक्ष
श्री खेलेंद्र सावनेर, विजेंद्र साहू, महेश नायक, अनिल कनारे, हर्ष महाडिक, इसराइल खान ,सद्दाम खान ,मन्नू देवड़ा, सुनील साध
शुक्ला जी,पवन गुर्जर आदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और निशुल्क मास्क वितरण भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं