rashtriya news
(नीलेश राठौड़)*एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर ने अभद्र टिप्पणी करने वाले भानु प्रताप पर एफआईआर दर्ज करने बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को दिया आवेदन*बुरहानपुर । एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा सोमवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को आवेदन दिया गया तथा मांग की गई कि भोपाल के भानु प्रतापसिंह के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाए। घटना के संदर्भ में एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़ एवं जिलाध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल ने बताया कि पिछले दिनों भोपाल के भानु प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक की वॉल पर देश प्रदेश के पत्रकारों/ संपादकों के प्रति अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए जो कुछ लिखा गया है वह निंदनीय है वर्तमान में कोरोना संक्रमण चल रहा है इसमें भी प्रजातंत्र का चौथा आधार स्तंभ जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है। ऐसे समय में इनके द्वारा जो असंयमित आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर पत्रकारों पर जो लिखा गया है वह पूरी तरह से निराधार है।इस बीच जिले के खकनार थाना,नेपानगर थाना,शाहपुर थाना,धुलकोट चौकी,में भी तहसील इकाई द्वारा एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चिंतामन पाटिल,जिला महासचिव किशोर चौहान,जिला सहसचिव राजेश रायलिवाला,कोषाध्यक्ष महादेव कोकाटे,मनीष महाजन,खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन,शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित,नेपानगर तहसील अध्यक्ष धनराज पाटिल,धुलकोट अध्यक्ष राजेश सोनी,उपाध्यक्ष दशरथ पवार,सचिव दीपक मोरे,खकनार तहसील सचिव अजय सावनेर,खकनार तहसील संरक्षक रमेश इंगले,सहसचिव दिलीप पाटिल,कोषाध्यक्ष उमेश मावस्कर,राजेन्द्र मसाने,चेतन सातारकर,डॉ प्रविण चौहान,दीपक चौकसे,चेतराम राठौड़,बबलु डुडवे,नरेंद्र राठौड़,आदि उपस्थित थे। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki
राष्ट्रीय न्यूज़, खबरे देश प्रदेश की,
ताज़ा खबर, टॉप वीडियो न्यूज़ ऑल इंडिया न्यूज़, ऑल एम पी न्यूज़ मनोरंजन, खेल, क्रिकेट, धर्म, आस्था, रोजगार, फिल्मी दुनिया, राजनीति, विरोध, हादसा, प्रौद्योगिकी, व्यापार, अंतरराष्ट्रीय, बाजार, गांव की गलियां लेकर शहर की सड़को तक की खबरे, शहर से राजधानी तक की खबरे, राजधानी से देश प्रदेश की खबरे, समाचार, ताजा खबरें, लेटेस्ट हिंदी खबरे, लेटेस्ट न्यूज, ऑल न्यूज, ऐतिहासिक खबरे, हॉलीवुड की खबरे, खेल जगत, कृषि, युवा रोजगार, शिक्षा,
9424525101,6260601991
Header Ads
Home/
Unlabelled
/(नीलेश राठौड़)*एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर ने अभद्र टिप्पणी करने वाले भानु प्रताप पर एफआईआर दर्ज करने बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को दिया आवेदन*बुरहानपुर । एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा सोमवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को आवेदन दिया गया तथा मांग की गई कि भोपाल के भानु प्रतापसिंह के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाए। घटना के संदर्भ में एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़ एवं जिलाध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल ने बताया कि पिछले दिनों भोपाल के भानु प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक की वॉल पर देश प्रदेश के पत्रकारों/ संपादकों के प्रति अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए जो कुछ लिखा गया है वह निंदनीय है वर्तमान में कोरोना संक्रमण चल रहा है इसमें भी प्रजातंत्र का चौथा आधार स्तंभ जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है। ऐसे समय में इनके द्वारा जो असंयमित आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर पत्रकारों पर जो लिखा गया है वह पूरी तरह से निराधार है।इस बीच जिले के खकनार थाना,नेपानगर थाना,शाहपुर थाना,धुलकोट चौकी,में भी तहसील इकाई द्वारा एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चिंतामन पाटिल,जिला महासचिव किशोर चौहान,जिला सहसचिव राजेश रायलिवाला,कोषाध्यक्ष महादेव कोकाटे,मनीष महाजन,खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन,शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित,नेपानगर तहसील अध्यक्ष धनराज पाटिल,धुलकोट अध्यक्ष राजेश सोनी,उपाध्यक्ष दशरथ पवार,सचिव दीपक मोरे,खकनार तहसील सचिव अजय सावनेर,खकनार तहसील संरक्षक रमेश इंगले,सहसचिव दिलीप पाटिल,कोषाध्यक्ष उमेश मावस्कर,राजेन्द्र मसाने,चेतन सातारकर,डॉ प्रविण चौहान,दीपक चौकसे,चेतराम राठौड़,बबलु डुडवे,नरेंद्र राठौड़,आदि उपस्थित थे।
(नीलेश राठौड़)*एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर ने अभद्र टिप्पणी करने वाले भानु प्रताप पर एफआईआर दर्ज करने बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को दिया आवेदन*बुरहानपुर । एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा सोमवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को आवेदन दिया गया तथा मांग की गई कि भोपाल के भानु प्रतापसिंह के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाए। घटना के संदर्भ में एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़ एवं जिलाध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल ने बताया कि पिछले दिनों भोपाल के भानु प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक की वॉल पर देश प्रदेश के पत्रकारों/ संपादकों के प्रति अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए जो कुछ लिखा गया है वह निंदनीय है वर्तमान में कोरोना संक्रमण चल रहा है इसमें भी प्रजातंत्र का चौथा आधार स्तंभ जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है। ऐसे समय में इनके द्वारा जो असंयमित आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर पत्रकारों पर जो लिखा गया है वह पूरी तरह से निराधार है।इस बीच जिले के खकनार थाना,नेपानगर थाना,शाहपुर थाना,धुलकोट चौकी,में भी तहसील इकाई द्वारा एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चिंतामन पाटिल,जिला महासचिव किशोर चौहान,जिला सहसचिव राजेश रायलिवाला,कोषाध्यक्ष महादेव कोकाटे,मनीष महाजन,खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन,शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित,नेपानगर तहसील अध्यक्ष धनराज पाटिल,धुलकोट अध्यक्ष राजेश सोनी,उपाध्यक्ष दशरथ पवार,सचिव दीपक मोरे,खकनार तहसील सचिव अजय सावनेर,खकनार तहसील संरक्षक रमेश इंगले,सहसचिव दिलीप पाटिल,कोषाध्यक्ष उमेश मावस्कर,राजेन्द्र मसाने,चेतन सातारकर,डॉ प्रविण चौहान,दीपक चौकसे,चेतराम राठौड़,बबलु डुडवे,नरेंद्र राठौड़,आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं