A description of my image rashtriya news नेपानगर में चल रहे निर्माण कार्यो का विधायक ने किया निरीक्षण,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज सिलावट में हुई मिलावट से अधूरा रह अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग विधानसभा में उठाने के लिए युवाओं ने सौंपा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नेपानगर में चल रहे निर्माण कार्यो का विधायक ने किया निरीक्षण,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज सिलावट में हुई मिलावट से अधूरा रह अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग विधानसभा में उठाने के लिए युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

(राजूसिंह राठौड 9424525101)नेपानगर में चल रहे निर्माण कार्यो का विधायक ने किया निरीक्षण,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज सिलावट में हुई मिलावट से अधूरा रह अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग 

विधानसभा में उठाने के लिए युवाओं ने सौंपा ज्ञापन 
नेपानगर विधानसभा की विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर आज नगर के एक दिवसीय दौरे पर रही विधायक ने नेपानगर में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया इसी बीच नगर 32 करोड़ की लागत से बनने वाली नलजल योजना का भी निरीक्षण किया यहाँ नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा व विभागीय अधिकारियों ने विधायक के समक्ष योजना की पूर्ण जानकारी रखी स्थानीय जनता ने बताया कि ठेकेदार शहर में बड़े बड़े गड्ढे कर के पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रहा है लेकिन निर्माण घटिया है। वही बुधवारा बाजार में दुकानों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। विधायक के दौरे की ठेकेदार को जानकारी दी गई थी लेकिन ठेकेदार का मौके पर नहीं होने से विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहले ठेकेदार हमे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दे व सही ढंग से निर्माण करे हम जनता के हित् में घाटियां कार्य बर्दाश नहीं करेंगे। इसके बाद विधायक ने नेपानगर के अधूरे शासकीय अस्पताल  भवन पर पहुच कर एसडीएम विशा माधवानी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विधायक ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सिलावट में मिलावट हो गई जिससे हमारा अस्पताल अधूरा रह गया। उसके बाद नगर में बन रहे आंगनवाड़ी भवनों का भी निरीक्षण किया।



स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को विधानसभा में उठाने की मांग को लेकर युवाओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन।

नगर की स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर नगर के युवाओं ने मुहिम छेड़ रखी है। जिसमे युवाओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच नगर के युवाओं ने यूनियन भवन में एकत्रित होकर 


विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर को ज्ञापन सौंपा व नगर में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की जिसके जवाब में विधायक ने कहा जिस दिन से में जीती हु उसी दिन से अस्पताल के निर्माण पूरा कराने के प्रयास कर रही हु चाहे जो हो जाये यह अस्पताल में बना कर ही दम लुंगी हमारे द्वारा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को भी यहाँ मौके पर लाकर अवगत करा दिया था लेकिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिलावट में मिलावट होने से हमारी सरकार चली गई लेकिन बावजूद इसके हम इस मुद्दे को आप सब के साथ मिलकर पूरी ताकत से उठायेंगे व निर्माण जल्द शुरू करवायेगे।इस दौरान मंडल कांग्रेस अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली,श्रमिक संघ अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव,नेता प्रतिपक्ष गेंदालाल मौर्य,पार्षद कैलाश पटेल,शांताराम ठाकरे,राजेश पटेल,रवीन्द्र पापाराम, विधायक प्रतिनिधि संजय तोरानी,राजु पाटील,दीपक गंवाई,विनोद पाटील,संदीप कलोसीया,आकाश सैनी,राजेन्द्र मसाने,सुनील मोरे,संजय पवार,भागवत सूर्यावंशी,संजय नरबाड़े,नीरज कलोसीया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.