मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले को समझाइश दे प्रशासन, करें उचित कार्रवाई......शैली कीर
आज शासन के नियमानुसार mask सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग जरूरी है किंतु बाजारों में कई लोग इसका उल्लंघन करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं आज कांग्रेस मंडल अध्यक्ष श्री शैली कीर , जिला पंचायत सदस्य कैलाश यव्त्कर , जनपद सदस्य डॉ फ़िरोज़ बैग जी
रोटरी क्लब अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेंट मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दर्गर श्री लखूभाई तिललानी जी आदि ने इस संबंध में कलेक्टर , एसपी से मांग की है कि इस ओर ध्यान देकर इस पर उचित कार्रवाई की जाए, सभी ने कोरोना महामारी में की गई कलेक्टर एव एसपी जी की सेवा एवं योगदान का धन्यवाद देकर उनका स्वागत भी किया
कोई टिप्पणी नहीं