A description of my image rashtriya news करोड़पति बीपीएल धारियों का मामला उजागर किया तो मिली पत्रकार को जमीन में गाड़ने की धमकी ,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रवीणसिंह को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच ओर दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

करोड़पति बीपीएल धारियों का मामला उजागर किया तो मिली पत्रकार को जमीन में गाड़ने की धमकी ,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रवीणसिंह को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच ओर दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।


बुरहानपुर(किशोर चौहान)। रायगढ़ जिले के पचोर में एक पत्रकार ने समग्र पोर्टल से बीपीएल धारियों की जानकारी जुटा कर प्रकाशित कर दी। उसके बाद अपना नाम उजागर होने पर किसान कांग्रेस के जिला महासचिव  ने पत्रकार को फोन लगाकर अभद्र गालियां सहित जान से मारने एवं जमीन में गाड़ने की धमकी दी है। इसके विरोध में आगे आए पत्रकार संगठन ने ज्ञापन सौंपकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के पचोर में स्टेट न्यूज के एडिटर माखन विजयवर्गीय ने समग्र पोर्टल से पचोर नगर के बीपीएल धारियों कि सूचि देखी तो लगभग 150 धनाढ्य नेताओं व्यवसायियों के नाम पाए जाने पर एक स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित कर दिए। इससे बौखलाए किसान कांग्रेस के जिला महासचिव राजेन्द्र जाट ने अभद्र गालियों की बौछार के साथ जान से मारने, जमीन में जिंदा गाड़ने की धमकी दे डाली। जबकि पत्रकार ने संयमित भाषा मे कहा भी कि आप एक पत्रकार से बात कर रहे हैं। बावजूद उक्त नेता द्वारा बार बार धमकी दी।
उल्लेखनीय है कि उक्त नेता पचोर में उपभोक्ता भंडार सहित सूदखोरी के धंधे के साथ ही बड़ा किसान भी है। बावजूद बीपीएल सूची में नाम दर्ज है।
घटना के बाद पत्रकार विजयवर्गीय ने धमकी की जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक ,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों एवं मप्र के सबसे बड़े पत्रकार संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा सहित महासचिव अरुण सक्सेना को दी।
घटना को 2दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नही किए जाने पर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इकाई बुरहानपुर के पत्रकारों ने एकत्रित होकर कलेक्टर प्रवीणसिंह को ज्ञापन दिया है। जिसमे निष्पक्ष जांच की मांग की है।


*प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़ के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल के द्वारा कलेक्टर प्रवीणसिंह को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*
पत्रकार माखन विजयवर्गीय को धमकाने, जान से मारने, जमीन में गाड़ने की धमकी को लेकर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़ के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल,उपाध्यक्ष चिंतामन पाटिल,जिलामहासचिव किशोर चौहान,जिला कोषाध्यक्ष महादेव कोकाटे,शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित, नेपानगर तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मसाने,खकनार तहसील संरक्षक रमेश इंगले,सहसचिव दिलीप पाटिल, चेतन सतारकर,प्रशांत कुलकर्णी, दीपक मेटकर,डॉ प्रविण चौहान,किशोर वागले,अनिल इंगले,लोकेश आमोदे उपस्थित थे। सभी पत्रकारों ने मुँह पर मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.