बुरहानपुर जिले को 21 करोड़ की सौगात देने पर श्री. शिवराजसिंहजी का आभार --- सांसद नंदकुमारसिंह चौहान खंडवा
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)जिले को 21 करोड़ की सौगात देने पर श्री. शिवराजसिंहजी का आभार --- सांसद नंदकुमारसिंह चौहान खंडवा ---जिले के मेरे जानदार शानदार बाशिंदो गत दिनों से मेरी प्रदेश के मुखिया से जिले के विकास के बारे मे चर्चा चल रही थी, उस चर्चा के माध्यम से मेने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच मार्गो को बनवाने बाबद निवेदन किया था !
माननीय मुख्यमंत्री *श्री शिवराजसिंह जी चौहान* की अतिव्यस्तता एवं मार्च माह से कोरोना के उनकी अति व्यस्तता के बीच से उन्होंने समय निकाल मेरी जिले की मांगो को सहानुभूति पूर्वक समझ कर आखिर कार जिले ग्रामीण क्षेत्रों के जर्ज़र मार्गो के राशि के रूप मे 21 करोड़ रूपये स्वीकृत कराकर जिले को अनुग्रहित किया है ! -- विभिन्न मार्गो के जो राशि की स्वीकृति वह निम्ना नुसार है ! *(1) *हिवरा फाटा से हैदरपुर फाटा एवं डाभियाखेड़ा से बड़ी खेड़ा मार्ग* हेतु स्वीकृत किये *राशि 09 (नौ) करोड़ रूपये*
*(2)*मोहद से खामनी मार्ग* हेतु स्वीकृत राशि रूपये *07 (सात) करोड़* ! *(3)* *नाचनखेड़ा --अड़गाव मार्ग* हेतु स्वीकृत राशि रूपये *3 करोड़ 42 लाख* ! *(4)* *बालपाट से बोरवन मार्ग* हेतु राशि रूपये *1 करोड़ 85 लाख रूपये* ! इस प्रकार *कुल राशि 21 (इक्कीस) करोड़ रूपये की सौगात जिले मिली है* ! -- मे ह्रदय से प्रदेश के मुख्यमंत्री *श्री शिवराजसिंह जी चौहान* का आभार मानते हुए उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देता हु !
*नंदकुमार सिंह चौहान सांसद खण्डवा संसदीय क्षेत्र मध्यप्रदेश*
कोई टिप्पणी नहीं