A description of my image rashtriya news युवा कांग्रेस नेता जसलीन कीर नेजिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र , ग्राम मोहद मे मिले कोविड़ पॉजीटिव मरीज के परिवार वालो के कोविड़-19 टेस्ट कराने हेतु। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

युवा कांग्रेस नेता जसलीन कीर नेजिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र , ग्राम मोहद मे मिले कोविड़ पॉजीटिव मरीज के परिवार वालो के कोविड़-19 टेस्ट कराने हेतु।

बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)
प्रति,
कलेक्टर महोदय,
जिला बुरहानपुर

 विषय: ग्राम मोहद मे मिले कोविड़ पॉजीटिव मरीज के परिवार वालो के कोविड़-19 टेस्ट कराने हेतु।
 
आदरणीय महोदय श्री, 
ये पता चला है कि ग्राम मोहद के वार्ड क्रं-09 मंसूरी चौक मे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गांव मे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए पेशेंट के परिवार में काफ़ी असमंजस का भाव है।
पूर्व में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज शबनम बी का इलाज अभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉस्पिटल में चल रहा है,परंतु इनके परिवार के 09 सदस्य जो कि इनके संपर्क मे रहे है उनका अभी तक कोई टेस्ट नही कराया गया है, और इसके चलते गांव-देहात के क्षेत्रों मे इस महामारी का प्रकोप ना फैले, जिसे लेकर परिवार और गाँव की जनता भी परेशान एवं चिंतित है।
महोदय मेरा आपसे निवेदन है कि इस विकट परिस्थिति में मोहद के आमजन की जन भावना को देखते हुए उचित से उचित व्यवस्था करे।
                               धन्यवाद
                               
   निवेदक
 जसलीन कीर
(युवा कांग्रेस, बुरहानपुर)

प्रतिलिपि :
1) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
ज़िला अस्पताल 
बुरहानपुर

बुरहानपुर 
दिनांक 22/06/2020

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.