rashtriya news जय किसान ऋण माफी के प्रमाणपत्र वितरणके लिये जिले के दौरे पर आय मंन्त्री सचिन यादव ने बीजेपी को झूठ की पार्टी बताया कहा कि जब भी सत्ता में बीजेपी आई झूठ ही बोला किसानों से - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जय किसान ऋण माफी के प्रमाणपत्र वितरणके लिये जिले के दौरे पर आय मंन्त्री सचिन यादव ने बीजेपी को झूठ की पार्टी बताया कहा कि जब भी सत्ता में बीजेपी आई झूठ ही बोला किसानों से



बुरहानपुर  (राजुसिह राठौड 9424525101)जय किसान ऋण माफी के प्रमाणपत्र वितरणके लिये  जिले के दौरे पर आय मंन्त्री सचिन यादव ने बीजेपी को झूठ की पार्टी बताया कहा कि जब भी सत्ता में बीजेपी आई झूठ ही बोला किसानों से।




चाहे वह पटवा हो,  शिवराज हो या फिर कोई भी नेता।
यादव धुलकोट में  किसान सम्मेलन्न में आय थे उनके साथ किसान सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट  एवं पर्यटन मंत्री हनी सिंह भी थे । 



उन्होंने यहां किसानों को संबोधित किया सचिन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमें प्रदेश को कंगाल कर के हाथों में दिया था, लेकिन प्रदेश के मुखिया कमलनाथ जी ने इस कठिन चुनौती का सामना करते हुए मध्य प्रदेश को आगे लाने के लिए हर संभव कोशिश की, और आप उसका परिणाम है ,कि देख रहे हो,आज मध्य प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां पर भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति करती है, और मतदाताओं को झूठ बोलती है और उसी के दम पर सत्ता पाने की कोशिश करती है 



,यादव ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार 15 साल के के बाद सही मुख्यमंत्री और सही सरकार को प्रदेश की जनता ने चुना है, हमारी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, कि किसानों की आय दुगनी की जाए उसके लिए हम प्रयासरत हैं ,हमारे मुख्यमंत्री दिन रात मेहनत कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि उस वादे को पूरा करेंगे हमने जो वचन पत्र में दिया है ,किसान ऋण माफी योजना के बारे में कहा कि पहले दूसरे और तीसरे चरण में सतत रूप से किसानों के 200000 तक के ऋण माफ की जा रहे हैं, और जारी है।वही सम्मेलन में पधारे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी  सिलावट ने भी अपनी सरकार की तारीफ की और हनी सिंह ने पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने की बात कही।
घुलकोट क्षेत्र के धार्मिक स्थल शिवा बाबा को पर्यटन में शामिल करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.