rashtriya news नेपानगर नगर परिषद सीएमओ कीर्ति चौहान के खिलाफ नेपा कर्मचारी और सभी पार्षद हुए एक । - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नेपानगर नगर परिषद सीएमओ कीर्ति चौहान के खिलाफ नेपा कर्मचारी और सभी पार्षद हुए एक ।


नेपानगर के इतिहास में दूसरी बार नगर पालिका सीएमओ कृति चौहान फिर से सुर्खियों में कर्मचारियों के प्रति में होने वाले वेतन नगर के पार्षदों के वार्ड विकास कार्य प्रगति ना मिलने के कारण नगर पालिका परिषद नेपानगर के कार्यालय में पार्षद एवं नपा कर्मचारी दोनों ही ने मिलकर खुला विरोध जताते हुए नगर पालिका कार्यालय पर जड़े ताले नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम विश्व बागवानी के संज्ञान में लाते हुए पुणे एक बार निवेदन किया जा रहा है या तो नगर पालिका सीएमओ कृति चौहान का यहां से ट्रांसफर कर दे या फिर इन्हें यहां से निलंबित कर दे।




 कार्यालय पर जड़ा ताला कार्यालय के सभी दरवाजों पर ताले लगा कर कर रहे विरोध प्रदर्शन सीएमओ को लेकर बीते कई महीनों से भादों में के घेरे में है, नगर बुधवार को नगर पालिका के सभी पार्षद सहित कर्मचारी हुए एक साथ विकास कार्य नहीं होने और कर्मचारियों की वेतन नहीं डालने के कारण नगर पालिका को बंद कर नगर पालिका के कार्यालय पर लगाए ताले।


 सीएमओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे ,कर्मचारी और पार्षद का नेपानगर क्षेत्र के विकास को लेकर कई प्रकार के आस लगाए थे, नगर के भाजपा एवं कांग्रेस के पार्षद आरोप लगा रहे हैं, कि नगर पालिका सीएमओ कीर्ति चौहान की हठधर्मिता नगर के विकास कार्य को प्रतिबंधित करती नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.