rashtriya news राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में चार का चयन* - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में चार का चयन*

 


बुरहानपुर {डॉ चिन्तामण }राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में चार का चयन*  
राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2019-20 का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा घोषित किया गया! जिसमे संकुल केंद्र फोपनार अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला संग्रामपुर के कक्षा आठवी में अध्ययनरत शुभम सुनील बावस्कर, कु. कोमल सुनील महाजन, और कु. प्रिया 



विजय कंडारे का छात्रवृत्ति के लिए  चयन किया गया है ! संकुल के ही माध्यमिक शाला रायगाँव के छात्र हिमेश मसाने ने भी पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण किया है ! इस अवसर पर शासकीय हाई. संग्रामपुर में बच्चो को माला पहनाकर शिक्षको द्वारा बधाई दी ! परीक्षा में चयनित विद्यर्थियों को कक्षा 9 से 12 वी तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृति प्राप्त होती है! छात्र शुभम, कोमल, और प्रिया ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ  कक्षा आठवी के कक्षा शिक्षक




 श्री रविकांत सातारकर , श्री संजय राठौर, प्रकाश पंडित और प्रभारी प्राचार्य श्री देवानंद महाजन को दिया! छात्र शुभम ने 91 अंक हासिल करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है! इस अवसर पर बच्चो के पालको के साथ फोपनार संकुल के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रकाश प्रजापती,  जनशिक्षक श्री हारुन शेख और एस एम सी अध्यक्ष श्री दगड़ू महाजन ने बच्चो को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है ! इस अवसर पर संस्था के प्रकाश जोशी, रविन्द्र पाटिल , दिनेश भटकर, प्रमोद इंगले , राजाराम निकम,  अमोल इंगले, शरीफ तडवी, कविता महाजन, तृप्ति डोके आदि शिक्षको ने बच्चो को आशीर्वाद और बधाई दी है!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.