शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी मानव सेवा संस्था द्वारा बुजुर्ग असहाय लोगो के लिए संचालित रोटी बैंक जो बुरहानपुर शहर में असहायों के सहायतार्थ एक निशुल्क रोटी बैंक का संचालन
निशुल्क असहाय वृद्धजनो को 10 टिफिन दान स्वरुप रोटी बैंक बुरहानपुर को वितरित किये गये l उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया की आगामी समय में रोटी बैंक बुरहानपुर को इसी प्रकार से सहयोग की दशा में कार्य किया जाता रहेगा l
श्री संजय सिंह दीक्षित संचालक रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा अपने संबोधन में इस पुनीत कार्य हेतु संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
उक्त अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सुषमा गाडोदिया , मिडिया प्रभारी अत उल्ला खान , सदस्य अंजू कटकवार , मंसूर सेवक , अरुण जोशी , रमेशचन्द् धुअधार , कल्याण सिंह तवर , पुनीत साकले , यशवंत वाढे इत्यादि उपस्थित थे l
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं