rashtriya news ग्राम ताजनापुर में श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ, सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कथा का सार बताया पंडित प्रवीण कृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया कि सात दिवसीय - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ग्राम ताजनापुर में श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ, सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कथा का सार बताया पंडित प्रवीण कृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया कि सात दिवसीय

बुरहानपुर {डॉ चिन्तामण }ग्राम ताजनापुर  में श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ, सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कथा का सार बताया पंडित प्रवीण कृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया कि सात दिवसीय भागवत पुराण में हमने जो सुनाओ उसका हमें उपयोग लेना चाहिए एवं अच्छे कर्म करना चाहिए कभी भी 



हमारी सोच पॉजिटिव होना चाहिए नेगेटिव सोच से हमेशा नुकसान होता है गांव में भागवत कथा पहली बार इतनी बड़ी भीड़ देखें कि बैठने के लिए पंडाल कम पड़ गया इससे ऐसा लगता है कि इस गांव में धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हैं एवं आपस में मिल जुल कर रहते हैं 12:00 से 5:00 बजे तक भंडारे का आयोजन हुआ 1000 से अधिक लोगों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक समापन के अवसर पर दिंडी 



यात्रा निकाली गई भजन की धुन एवं डीजे  की धुन पर श्रद्धालु खूब झूमे, युवाओं में काफी उत्साह था सभी युवाओं ने  भगवा रंग के कुर्ते पहने थे, एवं सिर पर साफे बांधे खूब नाचे झूमे, शोभायात्रा में महिलाओं ने कलश धारण किए हुए थे शोभायात्रा में 700 से अधिक ग्रामीण पुरुष महिलाएं सम्मिलित हुई शोभायात्रा के बाद पंडित प्रवीन शास्त्री जी की विदाई का कार्यक्रम हुआ विदाई में पूरा गांव जमा होकर विदाई दी महाराज ने पहली बार इस प्रकार की विदाई देख कर खुश हुए एवं कहां की ऐसा प्यार मुझे पहली बार मिला ग्रामीण मोतीराम पटेल,  रविंद्र शिवहरे, दयाराम पटेल, राम प्रसाद पटेल, गोरेलाल पटेल, ने कहा कि 15 साल बाद गांव में भागवत कथा का आयोजन हुआ इससे गांव में बहुत उत्साह था भागवत कथा में सभी गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.