A description of my image rashtriya news रक्तदान शिविर एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रक्तदान शिविर एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन


     बुरहानपुर (राजुसिह राठौड  9424525101)   रेडक्रास सोसाइटी बुरहानपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार में रक्तदान शिविर एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । प्रातः 11:30 बजे से आयोजित केम्प में ग्रामीण आँचल के करीब 30 जागरूक नागरिक ने रक्तदान किया ,जिसमें  श्री साईं महाविद्यालय के छात्रों का विशेष सहयोग रहा। 
       

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नायब तहसीलदार खकनार श्री दिनकर चतुर्वेदी ने ग्रामीण अंचल में इस आयोजन की सराहना करते हुए विशेष सहयोग प्रदान किया। कैंसर अवेरनेस विषय पर अपने उद्बोधन में जिला अस्पताल बुरहानपुर के डॉ. सैय्यद इकराम उल हक ने कहा कि कैंसर के रोगियों में भारत का तीसरा स्थान है एवं यह संख्या वृद्धि होते रहने पर गंभीर समस्या पैदा हो सकती  है। ब्लड बैंक के डॉ. दाउद ने रक्तदान के महत्व को समझाया । अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. के.पी.श्रोती ने दोनों विषय पर ग्रामीण अंचल में जागरूक की बात कही । अतिथियों का आभार श्री राजेन्द्र सलुजा ने किया एवं अतिथियों एवं ब्लड बैंक की टीम का स्वागत रेडक्रास की वाईस चेयरमैन श्रीमती मेघा  भिड़े, सदस्य आसिफ उद्दीन शेख, अशोक गुप्ता, रियाजुल हक अंसारी, श्रीमती मीना चौहान , अताउल्लाह खान , नंदकिशोर जांगड़े, रेहान शेख , परवेज खान बहादुर, डॉ. चौहान द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.