गायत्री परिवार का जन अभियान रैली निकली
खकनार तहसील मुख्यालय के शान्ति नगर में अखिल गायत्री परिवार के तत्वावधान में शांति नगर प्रांगण में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा कथा से लेकर निःशुल्क संस्कार का कार्यक्रम मंगलवार से शुक्रवार तक सम्पन्न की जायेगी जिसके चलते आज गायत्री परिवार का जन जागरण अभियान रैली निकाली गई जहाँ इन रैली में ग्राम निमंदंड शेखापुर और टेम्भी के लोगो मे जागरूकता लाने व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना अहम योगदान करने के लिए सुबह से ही हर गलियो व चौराहो में रैली निकाली गई जिसमे गायत्री परिवार के कार्यकताओ के साथ ग्रामीण जनो मौजूद रहै
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं