rashtriya news देड़तलाई क्षेत्र के ग्राम रामा खेड़ा खुर्द ताप्ती नदी पर अवैध खनन कर 600 ब्रास 700 ट्राली रेत से अधिक रेत का भंडारण किया गया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

देड़तलाई क्षेत्र के ग्राम रामा खेड़ा खुर्द ताप्ती नदी पर अवैध खनन कर 600 ब्रास 700 ट्राली रेत से अधिक रेत का भंडारण किया गया



देड़तलाई क्षेत्र के ग्राम रामा खेड़ा खुर्द ताप्ती नदी पर अवैध  खनन  कर  600 ब्रास 700 ट्राली रेत  से अधिक रेत का भंडारण किया गया।


है जिसे क्षेत्र के खकनार क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री दिनकर चतुर्वेदी द्वारा अवैध भंडारण को शुक्रवार 31 जनवरी  दिनांक को तहसीलदार द्वारा अवैध भंडारण किया हुवा था जिसे तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी ने  भंडारण को जप्त किया गया जिसमें तहसीलदार द्वारा पंचनामा बनाकर उसे अपने अंडर में लिया गया अपने अंडर में लेने के बाद में तहसीलदार श्री दिनभर चतुर्वेदी द्वारा ग्राम के ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के सुपुर्द किया गया जिसे आज दिनांक 2 को वार रविवार अवैध खनन माफियाओं द्वारा जिनके द्वारा इसे आज इस अवैध रेत का भंडारण किया था आज उनके द्वारा  यहां से चोरी कर कर ले जाते हुए चार से अधिक डंपर रेत भरकर गए  इसे बाकायदा भंडारण की रेत को और शासकीय संपत्ति को जिसे शासन ने अपने कब्जे में लेने के बाद शासन की संपत्ति को चुराकर ले जाने का यह क्षेत्र में पहला मामला है आज रविवार अवकाश का दिन होने के कारण 



माफियाओं ने इसका भरपूर फायदा उठाया कि आज ना कोई अधिकारी आएगा ना कोई कार्रवाई होगी दिन भर में 50 ब्रास से  अधिक रेत चुराकर ले गए माफिया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.