rashtriya news महिला एवं बल विभाग द्वारा जीवन कौशल कार्यक्रम आयोजित। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

महिला एवं बल विभाग द्वारा जीवन कौशल कार्यक्रम आयोजित।



बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)
जीवन कौशल कार्यक्रम आयोजित। जनपद सभागृह में आज किशोरी बालिकाओं के लिए जनपद में जीवन कौशल कार्यक्रम आयोजित किया गया ,

कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के जमील कुरैशी और पंकज गोस्वामी नेहरू युवा केंद्र से श्रीमती किशन रायकवार उपस्थित रहे|

वंदना इंगले  परियोजना अधिकारी ने किशोरी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये चलाई जा रही, योजनाओं के बारे में बताया ,गोस्वामी जी और कुरेशी जी ने भी महिलाओं और किशोरियों के लिए व्यवसाय ब्यूटी पार्लर ,सिलाई ,वाशिंग पाउडर, नेलपॉलिश बनाना,  अगरबत्ती, टमॅटो केचप बनाने के बारे में बताया गया ,जिससे बालिकाओं में  आत्मविश्वास आय है ।

किरण रायकवार ने भी किशोरियों के लिए जो प्रशिक्षण होते हैं ,उनके बारे में बताया जानकारी दी ।किशोरियों ने नृत्य की प्रस्तुत किये , जिसमें प्रथम मुस्कान कराडे, रितिका पवार, रानी चौहान ,पुरस्कृत किए गए। 



प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाडली योजनाओ में जिसने अच्छा कार्य किया, उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक युवराज सिह जादौन ,रमा मेहता ,रीता शाह शफक खान और 130 किशोरी बालिकाए  और कार्यकर्ताये उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.