A description of my image rashtriya news राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुरहानपुर जनपद क्षेत्र में आने वाली जनपद पंचायतों के अरक्षण की प्रक्रिया स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह में संपन्न हुई , - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुरहानपुर जनपद क्षेत्र में आने वाली जनपद पंचायतों के अरक्षण की प्रक्रिया स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह में संपन्न हुई ,

बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101)  सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुरहानपुर जनपद क्षेत्र में आने वाली जनपद पंचायतों के अरक्षण की प्रक्रिया स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह में संपन्न हुई ,बुरहानपुर जनपद सभा ग्रह में  बुरहानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की पंचायतो का चुनावों की सीटों के लिए आरक्षण हुआ।
इसमे sc ,st ,obc,सामान्य एवं महिला सीट के लिए आरक्षण किया गया।
बॉक्स में पर्चियां डालकर बालको से निकलवाकर पंचायतो के आरक्षणो की घोषणा की गई ।
SDM  K R बड़ोले एवं जिला पंचायत C O की मौजूदगी में आरक्षण की पूरी प्रकिया की गई।
पूरी प्रकिया में  प्रदर्शिता रखी गई।
सभी के सामने पंचायतों के नाम सुनाकर पर्चियां बॉक्स में डाली गई।


बॉक्स को हिलाकर पर्चियां बहार निकवाई गई जैसे जैसे पर्चियां निकलती जा रही थी सभा ग्रह में मौजूद लोगो को आरक्षित सीट की जानकारी दी जा रही थी।
इस दौरान कुछ लोगो ने अपनी बात रखी अफसरों ने जवाब देकर लोगो की समस्या का निराकरण किया।
30 जनवरी को जिला और जनपद पंचायतों की सीटो के लिए आरक्षण होंगा ।



विकास खण्ड की 77 पंचायतों के लिए आरक्षण हुआ ।
पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं।
सोमवार को आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जनप्रतिनिधि चुनाव की तैयारी में जुट गए है।
आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही दावेदार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके चुनाव की लड़ने को घोषणाए कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.