आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--मछली का एक्वेरियम घर में ज्योतिष के हिसाब से नहीं रखा जा सकता
🌹नमो नारायण जी🌹
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
2️⃣8️⃣JANUARY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
*आज मंगलवार , पंचक , रवि योग , विनायक चतुर्थी , गणेश जयंती , परिघ योग , तिथि शुक्ल तृतीया , पूर्वभाद्राप्द नक्षत्र।*
सूर्योदय सुबह- 07/21 बजे और सूर्यास्त शाम 06/04 बजे होगा।
*सिरसा में आज का टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।*
*आज के योग के अनुसार* आज के दिन आप गणपति भगवान की पूजा करें। चूरमे के लड्डू का भोग लगाएं और प्रसाद जरूर बांटे
मन्त्र --
*राहुकाल*
❌आज दोपहर 3:20 से 4:50 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें❌
*आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन किसी प्रकार का रिस्क वाला काम हो तो ना करें। सोने चांदी के व्यापारी बैंगन ना ना खाएं । पुरानी चीजों को नष्ट ना करें और कबाड़ का सामान भी ना बेचे। कृषि संबंधी उपकरण आज खरीदे जा सकते हैं और काम भी किया जा सकता है। उत्तर दिशा में यात्रा करनी हो तो काली मिर्च या अजवाइन खाकर जाएं।
*भोजन उपाय* - आज भोजन में गुड और रोटी जरुर खाए
*दान पुण्य उपाय* - आज चूरमा बनाकर गरीब बच्चों को बांटे।
*वस्त्र उपाय* - आज लाल रंग के वस्त्र धारण करे परन्तु काले या भुरे रंग के वस्त्र ना करे।
*वास्तु उपाय* - शाम के समय घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे।
*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
*मछली का एक्वेरियम घर में ज्योतिष के हिसाब से नहीं रखा जा सकता।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप गुड का चूरमा बच्चों को बांटे और धार्मिक संस्था में श्रमदान करें तुलसी माता के पौधे में जल अर्पण करें
स्वप्न विचार--
डांस करना इसका अर्थ है दिन में किसी प्रकार की भागा दौड़ी रह सकती है। नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाएगी* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं ध्यान गुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
2️⃣8️⃣JANUARY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
मेष- आपके लिए समय शुभ चल रहा है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार इस लाभदायक समय का लाभ आप नया काम शुरू करके या फिर कही सोच समझकर इन्वेस्ट करके उठा सकते है | व्यापार व्यवसाय में तेज़ी रहेगी |
वृषभ- आपके लिए समय ठीक है नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आप कुछ काम करना चाहे तो इस समय में मध्य सप्ताह से पहले शुरू करे ये आपके लिए शुभ समय चल रहा है जो काम करोगे उसमे सफलता ही मिलेगी लेकिन परिवार की सलाह और खुशियों को नज़र अंदाज न करे |
मिथुन- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है। इसलिए पिछली बातो को भूलकर नए सिरे से अपने काम में लग जाये आगे आगे आपके रस्ते खुलते ही चले जायेगे और लाभ भी मिलता चला जायेगा |
कर्क- आपके लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है । कोई न कोई बात परेशांन कर सकती है | आपका स्वास्थ्य भी संभाले और कार्य अधिकता से बचे | बिना मतलब किसी पर आरोप न लगाये | अपनी भाषा और वाणी पर संयम रखे | सच का साथ न छोड़े |
सिंह- डॉ नारायण आचार्य के अनुसार आपके लिए आज का दिन अच्छा है यदि आपके जीवन साथी आपसे दूर है तो आज आपको अवश्य याद कर रहे हैं | आप भी अपने साथी की तारीफ किये बिना नहीं रह सकेगे | लेकिन आप अपने मुंह से किसी की बुराई ना करें।
कन्या- आपके लिए आज का दिन ठीक है आशा के अनुसार आपके कार्य आगे बढ़ेगे और लाभ का भी आश्वासन मिलेगा | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार लापरवाही आज आपके लिए नुकसान दायक सिद्ध हो सकती है | आपको अपने मित्रो पर विश्वास रहेगा लेकिन नए लोगो पर विश्वास न करे |
तुला- आपके लिए आज का दिन अच्छा है सोचे समझे सभी काम बनते ही चले जायेगे | आय में बढ़ोतरी होगी | डॉक्टर नारायण सिरसा बता रहे हैं यदि आज आप ध्यान करते हैं तो आपका दिन महत्वपूर्ण रहेगा | यात्रा पर भी आप जाना चाहें तो जाये |
वृश्चिक- आपके लिए आज का दिन ज्यादा ठीक नहीं है | बैठे बैठाए कोई समस्या आ सकती है इसलिए पुरे दिन सावधान रहे और जो भी करे वो बहुत सावधानी से और सोच समझकर करे नहीं तो आज की हानि आपको काफी दिनों तक भरपाई न हो सके ऐसी हो सकती है |
धनु- आज का दिन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन दिन है आपके लिए आज काफी लाभ के अवसर चलकर खुद दरवाजे तक आयेगे | डॉ नारायण सिरसा के अनुसार आपकी योग्यता और कार्यशैली की सर्वत्र प्रशंसा होगी | भाई बहन में मुलाकात और प्रेम बढेगा | आपके लिए यात्रा सुखद होगी |
मकर- आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आवश्यक कार्यो में प्रगति होने के साथी ही लाभ भी मिलेगा | मित्रो का साथ रहेगा | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार परिवार में खुशिया बढ़ेगी | आपसी मेलजोल से काम करे | लेनदेन के मामले भी आज ही निपटा ले | धन मिलने के योग प्रबल बने हुए है |
कुम्भ- आपके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और शुभ दिन है। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आपको आज किसी नए जॉब अथवा काम की ऑफर मिल सकती है आप किसी भी काम को करोगे तो उसमे सफलता अवश्य ही मिलेगी | आपको अपने अन्दर विश्वास जगाना होगा |
मीन- आज का दिन आपके लिए एकदम विपरीत ग्रह स्थति बन गई है अतः आप आज बहुत ही सावधानी से काम करे | किसी को कडवी भाषा में कुछ न कहे नहीं तो आपका ही अपमान हो सकता है | फिजूल खर्ची पर भी कंट्रोल करें |
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*
*हमारी ये पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।*
ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:
*एस्ट्रोगुरु डाॅ नारायण आचार्य*
*वैदिक ज्योतिष, वास्तु, अकं विज्ञान*
*एवं ध्यानगुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं