आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण-- घर में पौधों को एक साथ झुंड में ही रखें
🌹नमो नारायण जी🌹
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
2️⃣7️⃣JANUARY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
*आज सोमवार , पंचक , वरिघ योग , अमृत योग , माघ मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि दिनरात रहेगी , शातिभिषा नक्षत्र।* चंद्रमा दिनरात कुम्भ राशी में रहेगा।
सूर्योदय सुबह- 07/29 बजे और सूर्यास्त शाम 06/13 बजे होगा। आज का दिन 10 घंटे 43 मिनिट और 44 सेकिंड का रहेगा। रात्रि 13 घंटे 15 मिनिट और 53 सेकिंड की रहेगी।
*सिरसा में आज का टेंपरेचर 19 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा।*
*आज के योग के अनुसार* आज के दिन आप एक सरसों के तेल का दीपक अपने घर या मंदिर में जला लें और नीचे दिए गए मंत्र का एक माला जाप करें।
मन्त्र -- *ॐ ह्रीं गौर्ये नमः*
*राहुकाल*
❌आज सुबह 8 49 बजे से 10 20 बजे कोई भी शुभ कार्य ना करें❌
*आज क्या करे व क्या ना करें* -- जिन व्यक्तियों का काम म्यूजिक और गाने से है वे उनके लिए दिन शुभ है। ध्यान व योग करने के लिए और पढ़ाई करने के लिए दिन शुभ है। किसी रोग की दवाई करनी हो या ऑपरेशन करवाना हो तो भी आज करवा सकते हैं। आज के दिन शादी करना ठीक नहीं और बच्चे के जन्म के लिए भी आज का दिन अशुभ है । आज इसी प्रकार के हवन के लिए दिन शुभ नहीं है । शॉपिंग ना करें और किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना देखें।
*भोजन उपाय* - आज के भोजन में हरी सब्जी अवश्य खाएं ।
*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन किसी गरीब व्यक्ति को भोजन करवाएं या फिर गरीब बच्चों को दूध पिलाएं
*वस्त्र उपाय* - आज सफेद आसमानी या नीले रंग के वस्त्र धारण करें ।
*वास्तु उपाय* - आज घर में कपूर व तेजपत्ता जला दें
*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
*घर में पौधों को एक साथ झुंड में ही रखें।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप 3 किलो दूध अनाथ आश्रम में दान करें और अपने माता-पिता से और गुरु से आशीर्वाद ले
स्वप्न विचार--
समुद्र में डूबना , दिन में कोई नुकसान । नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाएगी* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं ध्यान गुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
2️⃣7️⃣JANUARY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
मेष- आज के लिए आपका दिन ठीक-ठाक ही रहेगा कुल मिलाकर अच्छा कह सकते हैं व्यापार अच्छा रहेगा और मित्र से मिलने का योग है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप व्यापार पर ध्यान दे |
वृषभ- आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आपको अपने उच्च अधिकारी की सहायता मिल सकती है | व्यापार अच्छा चलेगा और यात्रा के योग भी हैं |
मिथुन- आज के दिन आपके पुराने रुके हुए काम बनने की उम्मीद अधिक है | अपने बिजनेस पर ध्यान दें और पैसे का लेन देन आज ज्यादा ने रखें | आधा घंटा आंख बंद करके ध्यान अवश्य करें |
कर्क- आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक ही है इसलिए आप किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना देखें शांत रहें अपने व्यापार में और परिवार पर ध्यान दें | आज आपका व्यापार अच्छा चलने का दिन है कोई रिलेटिव भी आपके घर आ सकते हैं |
सिंह- आज का दिन आपको अपने परिवार पर ध्यान देने का है | आज के दिन आपकी यात्रा का योग भी है और यदि आप लिव इन रिलेशनशिप में है तो आप शांत ही रहे झगड़ा होने की कुछ संभावनाएं हैं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आपको किसी भी धार्मिक संस्था में थोड़ा श्रमदान करना चाहिए
कन्या- आज आपको बड़े अधिकारी है मित्रों की सहायता मिल सकती है | पुरानी उधार आपको मिल सकती है । नारायण भविष्यवाणी के अनुसार अभी नया बिजनेस या नया इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपका दिन ठीक नहीं है |
तुला- आज का दिन आपके लिए बिल्कुल ओके है | यदि कोई प्रतियोगिता परीक्षा है तो आपको सफलता मिलने की संभावनाएं बहुत अधिक है | व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा। आज के दिन आप अपने वजन के दसवें हिस्से के बराबर हरा चारा गाय को अवश्य खिला दें।
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिएआज किसी भी लड़ाई झगड़े में ना पड़े और किसी भी व्यक्ति से बहस ना करें | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार यदि आप अपने बिजनेस पर ध्यान देते हैं या कोई काम मन लगाकर करते हैं तो सफलता की संभावनाएं निश्चित है |
धनु- आज के दिन आप बिजी रहने वाले हैं और आपके कोई रिलेटिव भी आ सकते हैं | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप ऑफिस के कामों में ज्यादा उन्नत सकते हैं इसलिए आपको शांत रहकर आराम से काम करने की जरूरत है |
मकर- आज का दिन आपके लिए अच्छा है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार जो आप मेहनत कर रहे हैं उसका पूरा का पूरा फल आपको मिलेगा | विद्यार्थी आज के दिन अपने पढ़ाई पर ध्यान दें। यदि आप पर कोई छोटी मोटी उधार है तो आज उसे चुकता करें।
कुम्भ- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार चंद्रमा आपकी राशि में होने से आपका आज का दिन बहुत शानदार है | आज के दिन नया काम करें | यदि प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं बेचना चाहते हैं तो भी आज का दिन आपके लिए शुभ है मित्रों का सहयोग भी रहेगा
मीन- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है | थोड़ी सी लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है इसलिए अलर्ट रहें | सरकारी काम में या कागजी कार्रवाई में हस्ताक्षर ध्यान से करें। हो सके तो कब की कार्रवाई को आज के लिए डाल दें।
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*
*हमारी ये पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।*
ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:
*एस्ट्रोगुरु डाॅ नारायण आचार्य*
*वैदिक ज्योतिष, वास्तु, अकं विज्ञान*
*एवं ध्यानगुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं