भगोरिया नृत्य पर तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियमगणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का हुआ आयोजन
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101) गणतत्र दिवस की सांध्य बेला पर भारत पर्व का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंदिरा नगर स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडीटोरियम में शाम में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कोल, न्यायाघीश श्री नरेन्द्र पटेल सहित अन्य जिला अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
भगोरिया लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति
लोक उत्सव कार्यक्रम में ‘‘आजादी के तराने‘‘ श्री मोहम्मद रहीमुद्ीन एवं भोपाल के दल द्वारा शानदान प्रस्तुति दी गई। धार जिले से आये कृष्णा मालीवाड़ दल द्वारा ‘‘लोक नृत्य (भगोरिया)‘‘ की शानदान प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। भारत पर्व के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका अवलोकन कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल सहित अन्य अधिकारि
कोई टिप्पणी नहीं