सांसद खंडवा/बुरहानपुर के प्रयासोसे भावसा डेम को भारत सरकार के वन मंत्रालय के एफ सी सी कमेटी की मिली स्वीकृति
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101) बहुप्रतीक्षित भावसा डेम अब बन ही जावेगा, बड़ी ही खुशी की बात है कि, भावसा डेम के निर्माण के लिए भारत सरकार के वनमंत्रालय द्वारा स्वीकृति जारी की हैं।।
इस स्वीकृति के लिए खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान एवम बुरहानपुर के विधायक ठाकुर श्री सुरेन्द्रसिंह जी लगातार प्रयासरत थे। भावसा डेम के निर्माण वास्ते वन विभाग की पूरी राशि जमा नही हो पाई थी, वह राशि ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी के बुरहानपुर विधायक बनने के बाद वन विभाग को पूरी राशि जमा करवाई ,तत्पश्चात भावसा डेम निर्माण का प्रकरण पुनः दिल्ली सरकार के वन मंत्रालय गया था।। सांसद श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान जी ने अथक प्रयास कर वन मंत्रालय के एफ सी सी कमेटी से भावसा डेम को स्वीकृति दिलवाने मे अपनी अहम भूमिका निभाकर डेम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। इस डेम को स्वीकृति दिलवाने के लिए सांसद श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान ने देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी एवम वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय श्री प्रकाश जी जावड़ेकर का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया की उनके कारण बुरहानपुर जिले के भावसा डेम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।
भावसा डेम निर्माण के पश्चात हजारों किसानों की हजारों एकड़ भूमि सिंचित होकर किसानों को फायदा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं