तिलगुड घ्या, गोड़ गोड़ बोला, हैहय कलचुरी कलाल समाज महिला मंडल ने हल्दी कुमकुमका कार्यक्रम आयोजित किया।
तिलगुड घ्या, गोड़ गोड़ बोला, हैहय कलचुरी कलाल समाज महिला मंडल ने हल्दी कुमकुम
का कार्यक्रम आयोजित किया।
बुरहानपुर निप्र;हैहय कलचुरी कलाल समाज के महिला संगठन द्वारा एक निजी होटल में हल्दी कुंकु कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुंकू देकर एवं तिल गुड़ खिलाकर उनके लंबे सुहाग की कामना की जिला अध्यक्ष श्रीमती रीता चोकसे एकता शिवहरे एवं दामिनी शिवहरे द्वारा सभी को सामूहिक भोजन कराया गया इस अवसर पर आपस मे गिफ्ट भी बांटे गए, कार्यक्रम समापन पर महिलाओं ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं