A description of my image rashtriya news CAA एवं NRC के विरोध प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट से उपयोग की गई बिजली रही चर्चा की विषय ।कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन की अनुमति में समय का हुआ उल्लंघन । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

CAA एवं NRC के विरोध प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट से उपयोग की गई बिजली रही चर्चा की विषय ।कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन की अनुमति में समय का हुआ उल्लंघन ।

CAA एवं NRC के विरोध प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट से उपयोग की गई बिजली रही चर्चा की विषय ।

कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन की अनुमति में समय का हुआ उल्लंघन ।
लालबाग पुलिस धारा 144 के उल्लंघन पर 188 के तहत केस दर्ज कर सकती है। 


 बुरहानपुर में हम भारत के लोग संगठन के बेनर के तले का विरोध हुआ 
- कलेक्टर कार्यालय परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन 
- दलित आदिवासी संगठन, कांग्रेस, एमआईएम, संगठन के सैकड़ों लोग हुए शामिल 
- सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र जारी कर लालबाग पुलिस को अनुमति के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए लिखा 
 बुरहानपुर. हम भारत के लोग संगठन के बेनर तले सीएए-एनसीआर का विरोध किया गया। 



कलेक्टोरेट में 12 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन 2 बजे तक चला। धरना प्रदर्शन को आदिवासी नेता माधुरी बहन ने भी संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कानून को लेकर जमकर भडास निकालते हुए नारेबाजी की। यहाँ धरना प्रदर्शन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख समाज और बड़ी संख्या में आदिवासियों ने हिस्सा लिया। 
बुरहानपुर में कांग्रेस, आदिवासी संगठन, एमआईएम, कांग्रेस के तत्वावधान में बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन किया। यहाँ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। धरना प्रदर्शन में नूर काजी, पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन, डॉ. फिरोज बैग, शैली कीर, इन्द्रसेन देशमुख, हनीफ खान, विनोद मोरे, जिया इनामदार, रफीक गुलमोहम्मद, वामनराव सासने, विजय मेढे आदि मौजूद थे 
सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस कार्रवाई के लिए पत्र
सिटी मजिस्ट्रेट काशीराम बडोले ने लालबाग पुलिस को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि बहादरपुर निवासी अधिवक्ता इदरीष खान को संवेधानिक विरोध में आमसभा की अनुमति 11.30 बजे 1 बजे तक दी गई थी। लेकिन विरोध पप्रदर्शन निर्धारित समय के बाद भी चलता रहा। जिसके कारण लालबाग पुलिस को वैधानिक कार्रवाई के लिए लिखा गया है। लालबाग पुलिस धारा 144 के उल्लंघन पर 188 के तहत केस दर्ज कर सकती है। 
पत्र मिला है 
- कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन की अनुमति में समय का हुआ उल्लंघन । पत्र मिला है कार्रवाई को लेकर जल्द ही वैधानिक कार्रवाई होगी। 
- विक्रमसिंह बामनिया, थाना प्रभारी लालबाग थाना बुरहानपुर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.